TRENDING TAGS :
Chandauli News: ट्रेन रुकवाने को लेकर जन प्रतिनिधियों में चल रही खींचातानी, श्रेय लेने की मची होड़
Chandauli News: चंदौली में ट्रेनों के ठहराव को लेकर भाजपा और सपा सांसदों में श्रेय लेने की होड़ मच गई है।
ट्रेन रुकवाने को लेकर जन प्रतिनिधियों में चल रही खींचातानी, श्रेय लेने की मची होड़ (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली जनपद के गया रेल लाइन के मझवार चंदौली रेलवे स्टेशन पर जहां बुधवार को महाबोधि का पुनः ठहराव का उद्घाटन होना है वहीं पटना रेल लाइन के धीना स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का भी पुनः ठहराव का भी उद्घाटन रखा गया है। जनपद में ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से चल रही थी और रेल मंत्री द्वारा धीना और मझवार स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस व महाबोधि का ठहराव निर्धारित किया गया है। उसकी उपलब्धि को लेकर जहां भाजपा के दो राज्यसभा सांसद लेटर के माध्यम से अपनी उपलब्धि बता रहे हैं वही इन लोगों से भी आगे बढ़कर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने इन ट्रेनों के ठहराव का श्रेय ले रहे हैं।
ट्रेन रुकवाने का श्रेय लेने की लगी होड़
आपको बता दें कि चंदौली जनपद से ताल्लुक रखने वालों सांसदों की संख्या देखी जाए तो आधा दर्जन से ऊपर मिलेगी। लेकिन फ्रंट पर तीन संसद जिले में है।सबसे बड़ी बात है कि दो राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह एवं साधना सिंह के साथ समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी दावा किया कि स्टेशन पर ट्रेन रुकवाने के लिए मैंने रेल मंत्री से पहल किया था जिसका परिणाम है की ट्रेनें रुक रही है लेकिन सत्ता में रहने के कारण भाजपा के लोग इसका श्रेय रहे हैं।
सकलडीहा की भी जनता इन सांसदों से सवाल पूछ रही है की सकलडीहा में सबसे पहले अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, दिल्ली सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस रुक रही है, लेकिन कोरोना काल के बाद से अब वह ट्रेने यहां नहीं रुकती है और कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है। जहां ठहराव हो जा रहा है वहां भाजपा के सांसद से लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद श्रेय का ढीढौरा पीटते हैं लेकिन जहां पहले एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी वहां किसी का पवार काम नहीं कर रहा है, जिससे जनता में काफी नाराजगी है। इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि सकलडीहा से भाजपा का विधायक नहीं जीतता है जिससे ऐसे मामलों में कोई दिलचस्पी नहीं लेता।
वहीं राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया कि मैंने धीना सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव के लिए रेल मंत्री से मांग किया था। वहीं राज्यसभा सांसद साधना सिंह का चंदौली मझवार स्टेशन पर मैंने रेल मंत्री से ठहराव की मांग किया था। समाजवादी पार्टी के चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा ट्रेन रोकने के लिए मेरी पहल है और भाजपा के लोग इसका श्रेय ले रहे है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!