TRENDING TAGS :
Unnao News: विकास की रोशनी मे भोलाखेड़ा गांव अँधेरे मे,10 दिन से बिजली गुल, 43 डिग्री तापमान में ग्रामीण बेहाल
Unnao News: गांव में अंधेरा, गर्मी और पानी की त्रासदी ये हालात बताते हैं कि विकास की रोशनी आज भी कई ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंची है।
10 दिन से बिजली गुल (photo: social media )
Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ इलाके मे भीषण गर्मी के बीच ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वजह है- दस दिन से जला पड़ा ट्रांसफार्मर, जिससे गांव में अंधेरा पसरा है और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव में अंधेरा, गर्मी और पानी की त्रासदी ये हालात बताते हैं कि विकास की रोशनी आज भी कई ग्रामीण इलाकों तक नहीं पहुंची है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और भोलाखेड़ा के लोग फिर से रोशनी और राहत की सांस ले सकेंगे।
भोलाखेड़ा गांव (शेरपुर अछिरछा) जो फतेहपुर 84 फीडर के अंतर्गत आता है। यहां बीते दस दिनों से बिजली नहीं है- वजह, ये फूंका हुआ ट्रांसफार्मर। तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और तभी से पूरे गांव की बिजली सप्लाई ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। न ट्रांसफार्मर बदला गया, न बिजली आई। अब लोग आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। हम लोग रोज पावर हाउस फोन करते हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही... बस हर बार कहते हैं- हां, हो जाएगा। बिजली ना होए तो हमका पानी भी नसीब नाहीं होत। छोटे-छोटे बचवन का देखो कैसे परेशान हैं।
रोशनी के इंतजार मे भोलाखेड़ा गांव, कब आएगी बिजली
गांव में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है। बिना बिजली के पंखे, कूलर तो बंद हैं ही, मोटरें न चलने से पानी भरना भी मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को हो रही है। जब इस मुद्दे पर विद्युत विभाग के एसडीओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा- समस्या की जानकारी है, और ट्रांसफार्मर मिलते ही उसे बदला जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge