TRENDING TAGS :
Unnao News: ममता पर शक: उन्नाव में दो मासूमों की संदिग्ध मौत, मां पर ज़हर देने का आरोप
Unnao News: बच्चों के पिता रोहित ने इस घटना के लिए अपनी पत्नी नेहा पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
उन्नाव में दो मासूमों की संदिग्ध मौत (photo: social media )
Unnao News: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। रम्माखेड़ गांव, पोस्ट त्रिपुरापुर में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में ढाई साल की सोनाक्षी और छह महीने का ऋतिक शामिल हैं। बच्चों के पिता रोहित ने इस घटना के लिए अपनी पत्नी नेहा पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, रोहित गांव में अंडे की एक छोटी दुकान चलाता है। करीब दस दिन पहले पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद नेहा अपने मायके चली गई थी। दोनों बच्चे पिता रोहित के पास ही थे। रविवार सुबह नेहा ने खेत में मिलने के लिए कहा। रोहित अपनी साली निकिता और दोनों बच्चों के साथ खेत पर पहुंचा।
खेत में बातचीत के दौरान नेहा ने बच्चों को गोद में लिया। उसी वक्त कुछ जानवर खेत में घुस आए, जिन्हें भगाने रोहित चला गया। लौटकर आया तो नेहा ने बच्चों को वापस करते हुए कहा, “मेरा काम हो गया।” इसके कुछ ही देर बाद छोटे बेटे ऋतिक की तबीयत बिगड़ने लगी और वह तड़पने लगा। सोनाक्षी की भी हालत खराब हो गई।
रास्ते में ही दोनों की मौत
परिजन तुरंत दोनों को लेकर अस्पताल भागे, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की हत्या की धाराओं में जांच शुरू कर दी। गांव में मातम और गुस्से का माहौल है।
मां पर लगे इस गंभीर आरोप से गांव वाले भी स्तब्ध हैं—क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है? पुलिस ने नेहा और अन्य परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
सच क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा लेकिन पति के बयान से शक की सुई फिलहाल मां की ओर है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge