TRENDING TAGS :
Unnao News: हाय रे सरकारी सिस्टम! एम्बुलेंस के इंतज़ार में उन्नाव में एक ज़िंदगी का अंत, एम्बुलेंस न मिलने पर ठेले पर मरीज को ले गए परिजन
Unnao News: परिजनों के मुताबिक कई बार फोन किया गया, लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। मजबूरी में उन्हें ठेले से ले जाना पड़ा।
Unnao News
Unnao News: उन्नाव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर हमारे स्वास्थ्य तंत्र की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है। ज़रा सोचिए, जब ज़िंदगी और मौत के बीच एक-एक पल की कीमत होती है, तब एम्बुलेंस के इंतज़ार में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।शिव नगर निवासी 30 वर्षीय संतोष शुक्रवार को एक स्कूल के पास लकड़ी तोड़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें कानपुर रेफर किया गया, लेकिन हालात बिगड़ने पर रविवार को परिजनों ने 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया।
परिजनों के मुताबिक कई बार फोन किया गया, लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। मजबूरी में उन्हें ठेले से ले जाना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि कॉल करने के बाद घंटों तक न तो कोई जवाब मिला और न ही कोई सहायता। जब हालत और बिगड़ी, तो वे संतोष को हाथ के ठेले पर डालकर करीब दो किलोमीटर दूर एक निजी क्लिनिक ले गए, जहां से उन्हें फिर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही संतोष की सांसें थम गईं।
पीछे रह गए उनके पाँच मासूम बच्चे कल्लू, शालिनी, शालू, शाहिल और अमन जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया।इस दर्दनाक घटना पर स्वास्थ्य विभाग सफाई दे रहा है। प्रभारी सीएमओ का कहना है कि परिजनों का कॉल दोपहर 3 बजे आया था, और उसी के बाद एम्बुलेंस भेजी गई। प्रभारी सीएमओ डॉ. जे.आर. सिंह ने कहा, "जांच में यह बात सामने आई है कि कॉल देर से की गई थी। समय से पहले का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge