TRENDING TAGS :
Unnao News: देश के सबसे बड़े एजेंटिक AI फाउंडर्स हैकथॉन की शुरुआत, 20 हजार युवाओं ने लिया भाग
Unnao News: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा एजेंटिक एआई हैकथॉन, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट समेत वैश्विक कंपनियां बनीं सहयोगी।
देश के सबसे बड़े एजेंटिक AI फाउंडर्स हैकथॉन की शुरुआत, 20 हजार युवाओं ने लिया भाग (Photo- Newstrack)
Unnao News: उन्नाव। भारत की पहली निजी एआई यूनिवर्सिटी — चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश — ने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। विश्वविद्यालय में देश का सबसे बड़ा दो दिवसीय एजेंटिक एआई फाउंडर्स हैकथॉन – “हैक विथ उत्तर प्रदेश” शुरू हुआ, जिसमें देशभर से 20,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। यह आयोजन 1 से 2 नवंबर तक चल रहा है।
यह हैकथॉन भारत सरकार द्वारा फरवरी 2026 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इंडिया एआई इम्पैक्ट सम्मेलन 2026 के पूर्व-आयोजन के रूप में आयोजित किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सह-अध्यक्षता में हुए पेरिस एआई एक्शन समिट ने वैश्विक स्तर पर भारत की एआई प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था।
हैकथॉन में ब्लैकबॉक्स एआई आधिकारिक एआई पार्टनर के रूप में जुड़ा, जबकि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, आईबीएम, जेमिनी और परप्लेक्सिटी जैसी प्रतिष्ठित टेक कंपनियों ने कोलैबोरेटर्स और एक्सपर्ट्स के रूप में सहयोग किया।
देश के 300 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों — जैसे आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी — से 4,300 टीमों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश से ही 10,000 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तकनीकी नवाचार के माध्यम से वास्तविक समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। विजेताओं के लिए कुल ₹10 लाख की पुरस्कार राशि रखी गई है।
कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के मैनेजिंग डायरेक्टर जय इंदर सिंह संधू ने कहा कि भारत अब एआई के क्षेत्र में विश्व नेतृत्व की ओर अग्रसर है। “यह मंच उन युवाओं के लिए है जो सिर्फ नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं,” उन्होंने कहा।
संधू ने बताया कि “2047 तक विकसित भारत का सपना एआई सिटी के माध्यम से साकार होगा। यह केवल एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के तकनीकी भविष्य का ब्लूप्रिंट है।”
यह आयोजन भारत में एआई क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


