TRENDING TAGS :
Unnao News: लेखपाल की हृदयविदारक मौत के बाद कार्रवाई की मांग तेज, मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
Unnao News: जिला अधिकारी के कथित दमनात्मक रवैये के चलते तनावग्रस्त लेखपाल सुभाष मीणा की हृदयविदारक मृत्यु की घटना ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मियों को झकझोर कर रख दिया है।
Unnao News
Unnao News: जनपद हापुड़ में जिला अधिकारी के कथित दमनात्मक रवैये के चलते तनावग्रस्त लेखपाल सुभाष मीणा की हृदयविदारक मृत्यु की घटना ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मियों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार को लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी बांगरमऊ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा बिना समुचित जांच के झूठी शिकायत के आधार पर लेखपाल के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के कारण वह मानसिक तनाव में आ गए थे, जिसकी परिणति उनकी असमय मृत्यु के रूप में सामने आई। संघ ने इस घटना को पूरे राजस्व विभाग के लिए अपमानजनक और पीड़ादायक बताया है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्तमान समय में कुछ अधिकारी सोशल मीडिया या जनता में छवि सुधारने के प्रयास में अधीनस्थों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने की प्रवृत्ति दिखा रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है और शासकीय कार्य की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में लेखपाल संघ ने चार प्रमुख मांगें रखी हैं –
1. मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
2. मृतक आश्रित को योग्यता अनुसार शासकीय सेवा में नियुक्त किया जाए।
3. घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
4. सभी अधिकारियों को अधीनस्थों से मानवीय और सम्मानजनक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया जाए।
इसके साथ ही लेखपाल संघ ने यह भी मांग की कि मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के तहत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रत्येक माह संगठन पदाधिकारियों से बैठक की व्यवस्था की जाए, ताकि संवादहीनता दूर हो सके और ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।ज्ञापन तहसील संयोजक बृजेश द्वारा सौंपा गया। लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!