Auraiya News: हापुड़ में लेखपाल की मौत से भड़का आक्रोश, तहसील में लेखपाल संघ का धरना प्रदर्शन

Auraiya News: अमर मीणा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद मानसिक दबाव में आए अमर मीणा ने तहसील परिसर में ही जहर खा लिया।

Ashraf Ansari
Published on: 14 July 2025 4:07 PM IST
Auraiya News
X

Auraiya News

Auraiya News: हापुड़ जनपद में एक लेखपाल की मौत ने प्रशासनिक महकमे को हिला कर रख दिया है। रिश्वत के आरोप में निलंबित किए गए लेखपाल अमर मीणा ने आत्महत्या कर ली, जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल संघ ने औरैया के अजीतमल तहसील में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सोमवार को आयोजित हुआ जिसमें जिलेभर के लेखपालों ने भाग लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

रिश्वत के मामले में किया गया था निलंबित

जानकारी के अनुसार, अमर मीणा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था, जिसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद मानसिक दबाव में आए अमर मीणा ने तहसील परिसर में ही जहर खा लिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लेखपालों में भारी रोष व्याप्त है।

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि अमर मीणा पर केवल आरोप लगाया गया था, कोई जांच पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने प्रशासन पर बिना जांच के निलंबन की कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जिन लोगों ने लेखपाल को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, उनके खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

धरना प्रदर्शन में अजीतमल तहसील अध्यक्ष अमित तिवारी, राज कमल दुबे समेत कई लेखपाल उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि किसी भी सरकारी कर्मचारी पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोष सिद्ध होने के बाद ही कार्रवाई की जाए। उनका कहना था कि अगर अमर मीणा के खिलाफ उचित जांच की गई होती और दोष सिद्ध होने पर ही निलंबन होता, तो शायद ऐसी स्थिति नहीं आती। लेखपाल संघ ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!