Lucknow News: अपनी लिखावट से पहचान बनाने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा का सड़क हादसे में निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

Lucknow News: लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा का लोहिया पथ पर सड़क हादसे में निधन हो गया। उनकी स्कूटी को एक बस ने टक्कर मार दी। जेब में सिर्फ कलम और प्रेस कार्ड मिला। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वे डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 July 2025 8:14 PM IST
Lucknow News
X

Senior Journalist Dileep Sinha Dies in lohia path Road Accident in lucknow

Lucknow News: कहा जाता कि एक पत्रकार की पहचान उसकी लिखावट और हर मामले को देखने के नजरिए से होती है। अपनी धारदार लिखावट और निष्पक्ष पत्रकारिता से अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार दिलीप सिन्हा का गुरुवार को लोहिया पथ पर सड़क हादसे में निधन हो गया। बताया जाता है कि उनकी स्कूटी को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर जेब में सिर्फ कलम और प्रेस कार्ड मिला। वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार दिलीप सिन्हा के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। आपको बता दें कि वे हाल ही में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे।

लोहिया पथ पर हुआ हादसा, स्कूटी से टकराई तेज रफ्तार बस

वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार दिलीप सिन्हा का गुरुवार को सड़क हादसे में निधन हो गया। ये हादसा लखनऊ के लोहिया पथ पर जियामऊ के सामने उस समय हुआ, जब उनकी स्कूटी को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। घटना के बाद उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर जब पुलिस ने उनकी पहचान के लिए कपड़े खंगाले तो उनकी शर्ट की जेब से सिर्फ एक कलम और प्रेस कार्ड मिला और वो कलम मिला, जो वर्षों से उनकी पहचान रहा है।

हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच करने वाले थे दिलीप सिन्हा

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा लखनऊ के पत्रकारपुरम इलाके में रहते थे और दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और संस्थानों में सेवाएं दीं। हाल ही में वे अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। वो सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज भी थे। उन्होंने हमेशा पत्रकारों के हक, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दी।

पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल सुविधा की मांग कर रहे थे दिलीप सिन्हा

पत्रकार दिलीप सिन्हा हाल ही में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर प्रशासन से बातचीत कर रहे थे। उनकी लेखनी में साफ-साफ सच्चाई झलकती थी। उनकी रिपोर्टिंग में दम था और उनकी भाषा में भावनाओं के साथ-साथ जनहित का स्पष्ट आग्रह रहता था। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा के अचानक चले जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों, रिपोर्टरों और मीडिया संगठनों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा "जेब में कलम और दिल में पत्रकारिता की ज्वाला लिए गए दिलीप भाई, आपको भुला पाना मुश्किल होगा।"

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!