TRENDING TAGS :
Unnao News: माता अहिल्याबाई नारी के त्याग, समर्पण और सामर्थ्य की प्रतिमूर्ति हैं - श्वेता भानू मिश्रा
Unnao News: नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने कहा माता अहिल्या बाई द्वारा नारी उत्थान व सामाजिक नवजागरण की दिशा में किए गए प्रयास अतुलनीय हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने माता अहिल्याबाई को कभी यथोचित सम्मान नहीं दिया।
Rani Ahilyabai Holkar 300th anniversary (photo: social media )
Unnao News: पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर के त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा के संयोजन में मोती नगर स्थित पार्क व्यू पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री /जिला प्रभारी भाजपा अर्चना मिश्रा सम्मिलित हुईं । कार्यक्रम का संचालन नि. जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा प्रवीण मिश्रा "भानू" ने किया ।
नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा ने कहा माता अहिल्या बाई द्वारा नारी उत्थान व सामाजिक नवजागरण की दिशा में किए गए प्रयास अतुलनीय हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने माता अहिल्याबाई को कभी यथोचित सम्मान नहीं दिया। माता अहिल्याबाई ने हमें सिखाया की शासक के लिए जनहित से बढ़कर कुछ नहीं होता। प्रधानमंत्री मोदी ने माता अहिल्या बाई समेत अभी मातृशक्तियों के सम्मान को बढ़ाने का काम किया।
माता अहिल्या बाई ने कई उल्लेखनीय कदम उठाए
प्रदेश मंत्री /जिला प्रभारी भाजपा अर्चना मिश्रा ने कहा नारी को समाज में समान अधिकार दिलाने की दिशा में माता अहिल्या बाई ने कई उल्लेखनीय कदम उठाए। निजी जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए समाज और धर्म के उत्थान में माता अहिल्याबाई ने सर्वस्व न्योछावर कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने माता अहिल्या बाई होल्कर के व्यक्तिव को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। माता अहिल्याबाई जैसी वीरांगताओं को हम शत शत नमन करते हैं ।
ये सभी उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विधायक सदर पंकज गुप्ता , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनन्द अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष अवनीश गुप्ता , पूर्व चेयरमैन राम चन्द्र गुप्ता ,मोती नगर सभासद ब्रजेश पाण्डेय, गांधी नगर सभासद मोनू दीक्षित, आदर्श नगर सभासद राकेश शाहू, अकरमपुर सभासद प्रतिनिधि सर्वेश गुप्ता, सिंगरौसी सभासद शिव वरन कुशवाहा, जवाहर नगर सभासद निशेष जायसवाल, नूरुदी नगर सभासद दिलशाद, तालिब सराय सभासद फ़हद सिद्धिकी, पूरन नगर सभासद प्रतिनिधि राजेश शर्मा, दरोगाबाग सभासद प्रतिनिधि अतुल पटेल, तकी नगर सभासद अराफात बेग, ज्ञान शुक्ला, जय शंकर अवस्थी, वीरेंद्र शर्मा, राजू मिश्रा, दीपू बाजपेई, कुलदीप चौहान, मोहित शुक्ला, राजेश मिश्रा, साधना दीक्षित, मीनू त्रिवेदी, नीतू त्रिवेदी, आरती यादव, पुनीता दीक्षित, नीलम सिंह, शोभिता यादव, अंकिता यादव, प्रीति कश्यप सहित भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge