TRENDING TAGS :
Unnao: उन्नाव में दिनदहाड़े लूट: महिला को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश
Unnao News: तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बनाया और लाखों की नकदी, जेवरात व लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकर फरार हो गए।
उन्नाव में दिनदहाड़े लूट (photo: social media )
Unnao News: उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाली लूट की घटना सामने आई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बना लिया और लाखों रुपए नकदी, जेवरात तथा एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लूटकर फरार हो गए।
घटना पोनी रोड के बमबम चौराहा स्थित राकेश शुक्ला के मकान की है। राकेश शुक्ला बारदाने के कारोबारी हैं। दोपहर में उनकी पत्नी सीता शुक्ला घर पर अकेली थीं, जबकि बेटी स्कूल गई थी और राकेश शुक्ला काम पर निकले थे। इसी दौरान बदमाश घर पहुंचे। उन्होंने पहले किरायेदार रत्ना चौरसिया से “चाची दरवाजा खोलो” कहकर गेट खुलवाया और फिर अचानक अंदर घुस आए।
रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया
बदमाशों ने सबसे पहले किरायेदार रत्ना को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वे ऊपर पहुंचे और सीता शुक्ला पर टूट पड़े। विरोध करने पर उन्होंने उन्हें पीटा, दांत से हाथ पर काटकर घायल कर दिया और अंगूठा भी काट लिया। महिला का गला दबाकर, आंखों पर पट्टी बांधकर, हाथ-पैर बांधकर और मुंह पर टेप लगाकर उन्हें बिस्तर पर पटक दिया।
इसके बाद बदमाशों ने घर का कोना-कोना खंगाला। अलमारी और संदूक तोड़कर नकदी, जेवरात और रिवॉल्वर उठा ले गए। करीब आधे घंटे बाद किरायेदार ने शोर मचाया तो पड़ोसी पहुंचे और दोनों महिलाओं को मुक्त कराया।
सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्धों की तस्वीरें कैद
सूचना मिलते ही एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी दीपक यादव और गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात सुनियोजित लगती है और बदमाशों ने पहले से रेकी की थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्धों की तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने एसओजी और स्वाट टीम को भी जांच में लगाया है।
पीड़ित महिला सीता शुक्ला ने कहा कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, यह घटना पूरी तरह लूट की नीयत से की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!