TRENDING TAGS :
Unnao News: पति पीकर पीटते, गाली-गलौज करते हैं, शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
Unnao News: अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवागर दुधौड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज बुधवार को भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला के आवास पर पहुंचकर गांव में स्थित देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग की।
Unnao News (Social Media image)
Unnao News: उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सरवागर दुधौड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज बुधवार को भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला के आवास पर पहुंचकर गांव में स्थित देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि यह शराब दुकान दुर्गा मंदिर के पास स्थित है, जिससे धार्मिक वातावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब की दुकान पर मौजूद नशे में धुत लोग महिलाओं और बच्चियों पर आए दिन अभद्र टिप्पणियां करते हैं और कई बार छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसके चलते महिलाओं को मंदिर आने-जाने में असुविधा होती है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ शराबी मंदिर परिसर में बैठकर शराब पीते हैं, जिससे आस्था और श्रद्धा को ठेस पहुँचती है। ग्रामीणों ने शिकायत की कि इस दुकान के कारण उनके घरों में भी शांति भंग हो गई है, क्योंकि शराब पीने के बाद पति अक्सर पत्नियों को पीटते और गाली-गलौज करते हैं, जिससे घरेलू हिंसा बढ़ गई है।
दुकान संचालक मनीष गुप्ता पर आरोप है कि शिकायत करने पर वह धमकी देता है। ग्रामीणों ने बताया कि 20 अप्रैल 2025 को बदरका चौकी में लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी को पूर्व में प्रार्थना पत्र देने पर कुछ समय के लिए दुकान बंद रही थी, लेकिन 26 जून से फिर खुलेआम शराब बेची जा रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस अवैध धंधे में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के साथ शहर के अपराधी भी शामिल हैं। गांव का एक व्यक्ति, सुरेश, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है, आए दिन ग्रामीणों को धमकाता है। ग्रामीणों ने विधायक आशुतोष शुक्ला से मांग की कि गांव की शांति और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उक्त शराब दुकान को तत्काल हटाया जाए, ताकि ग्रामीण चैन से रह सकें और धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे। विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!