Unnao News: उद्योग मंत्री नंदी का अखिलेश पर हमला, बोले- युवाओं का भविष्य सुरक्षित

Unnao News: उन्नाव में ‘कैंपस टैंक’ शुभारंभ के दौरान नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा— पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Shaban Malik
Published on: 2 Nov 2025 5:58 PM IST
X

Unnao News: उन्नाव। उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ शुक्रवार को उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित ‘कैंपस टैंक’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

कार्यक्रम में बोलते हुए नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तकनीक, नवाचार और युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि “स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं की वजह से भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।”

मंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी युवाओं को नवाचार का बड़ा मंच दे रही है। इस कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों से हजारों युवा इनोवेटर्स शामिल हुए। नंदी ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि “यह पहल युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने का काम करेगी।”

अखिलेश यादव पर नंदी ने साधा निशाना

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए नंदी ने कहा, “अखिलेश यादव बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। जिनकी एक प्रत्याशी बिहार में नहीं लड़ रहा, वो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। आजम खान कह रहे हैं कि वो प्रचार नहीं करेंगे — यह उनकी बुद्धिमत्ता का परिचय है।”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस ने राजा को कनपटी पर कट्टा रखकर घोषणा कराई। तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ देश को नई दिशा दे रहे हैं।”

मंत्री नंदी ने कहा कि ‘कैंपस टैंक’ जैसी पहल से उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार और नवाचार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, “डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!