UP विधानसभा सत्र 2025: सदन में उठा फतेहपुर विवाद, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर लगाए आरोप, मायावती ने जताई चिंता

UP Politics: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर कार्य स्थगन प्रस्तावों में देरी करती है, ताकि वह संवेदनशील मुद्दों से बच सके।

Virat Sharma
Published on: 12 Aug 2025 12:24 PM IST (Updated on: 12 Aug 2025 2:25 PM IST)
UP विधानसभा सत्र
X

UP विधानसभा सत्र

UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने फतेहपुर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कथित कोशिश का मुद्दा जोरशोर से उठाया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर कार्य स्थगन प्रस्तावों में देरी करती है, ताकि वह संवेदनशील मुद्दों से बच सके। उन्होंने कहा कि फतेहपुर की घटना बेहद गंभीर है और सरकार को इस पर चर्चा से नहीं भागना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष ने उठाया फतेहपुर का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विभान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि फतेहपुर में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत तत्काल चर्चा हो और सरकार इस पर संज्ञान ले और उसे मुद्दे से भेज ना।

दरअसल बीते दिनों उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद में एक मकबरे को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद गहरा गया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि यह मकबरा नहीं, बल्कि ठाकुर जी का प्राचीन मंदिर है। वहीं मुस्लिम समुदाय इसे मकबरा मानता है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए और क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।

मायावती ने जताई चिंता

इसी मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “फतेहपुर में मकबरा और मंदिर को लेकर जो विवाद चल रहा है, उस पर सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई क़दम नहीं उठाने देना चाहिए जिससे साम्प्रदायिक तनाव बढ़े। भाईचारा और सद्भाव बना रहना चाहिए। सरकार को इस मसले को गंभीरता से लेना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, और विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा। अब देखना यह होगा कि सरकार इस संवेदनशील मामले में क्या रुख अपनाती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!