लखनऊ और गाजियाबाद में आवास विकास परिषद ने ड्रॉ के जरिए आवंटित किए घर और प्लॉट

UP News: लखनऊ-गाजियाबाद में आवास विकास ने भूखंड और भवन आवंटित किए

Prashant Vinay Dixit
Published on: 22 Sept 2025 11:11 PM IST
लखनऊ और गाजियाबाद में आवास विकास परिषद ने ड्रॉ के जरिए आवंटित किए घर और प्लॉट
X

UP Housing Board Draw 2025

UP News: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने लखनऊ और गाजियाबाद की दो प्रमुख आवासीय योजनाओं के लिए ड्रॉ निकाले हैं। लखनऊ में सौमित्र विहार योजना में लैंडपूलिंग नीति के तहत किसानों को भूखंड आवंटित किए गए। वहीं गाजियाबाद की मंडोला विहार योजना में 175 सेमी-फिनिश्ड भवनों का आवंटन किया गया। जिससे परिषद को लगभग 20.21 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

किसानों को भूखंड आवंटित

लखनऊ की सौमित्र विहार योजना मोहनलालगंज में भी लैंडपूलिंग नीति के तहत भूखंडों का आवंटन किया गया है। यह ड्रॉ अवध शिल्पग्राम में आयोजित किया गया, जिसमें भूस्वामियों और किसानों को 40.74 वर्ग मीटर, 60 वर्ग मीटर, 75 वर्ग मीटर और 122.23 वर्ग मीटर के भूखंड आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया का संचालन उप आवास आयुक्त चंदन कुमार पटेल की उपस्थिति में किया गया। अब मंगलवार 23 सितंबर 2025 को योजना में 200 और 300 वर्ग मीटर के भूखंडों के लिए ड्रॉ जारी किए जाएंगे।


175 भवनों का किया गया आवंटन

गाजियाबाद में 175 सेमी-फिनिश्ड भवनों का आवंटन मंडोला विहार योजना सेक्टर-5ए में 226 स्व-वित्त पोषित सेमी-फिनिश्ड भवनों के लिए कुल 462 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 452 पात्र आवेदकों के लिए वसुंधरा योजना के सेक्टर-16 में ड्रॉ निकाला गया। इस ड्रॉ में 175 भवनों का आवंटन किया गया, जिससे परिषद को लगभग 20.21 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। यह आवंटन प्रक्रिया मेरठ जोन के उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह की देखरेख में की गई।


इन आगामी आवंटन की तैयारी

परिषद ने आने वाले दिनों के लिए भी योजनाओं की घोषणा की है। मंगलवार 23 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से मेरठ की माधवपुरम योजना में 30 आवासीय भूखंडों के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें 2029 आवेदक हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही झांसी में भूमि विकास एवं गृह स्थान योजना के तहत 53 आवासीय भूखंडों का आवंटन भी किया जाएगा। जिसके लिए 823 लोगों ने आवेदन किया हैं। यह सभी ड्रॉ संबंधित क्षेत्रों में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए संपन्न किए जाएंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!