TRENDING TAGS :
PATA ट्रैवल मार्ट 2025: यूपी पर्यटन की दमदार प्रस्तुति, बैंकॉक में भारतीय दूतावास का भव्य रोड शो
बैंकॉक में आयोजित पाटा ट्रैवल मार्ट 2025 में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपनी प्रस्तुति दी
यूपी पर्यटन की दमदार प्रस्तुति, बैंकॉक में भारतीय दूतावास का भव्य रोड शो (Photo- Newstrack)
UP News: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने राज्य की बौद्ध विरासतों के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन मंच 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पाटा-2025) में अपनी सशक्त भागीदारी दर्ज कराई। राज्य पर्यटन अपनी विशेष प्रदर्शनी ‘एम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश’ के साथ सबसे आकर्षक और सर्वाधिक देखे जाने वाले पवेलियनों में शामिल रहा। यहां राज्य के प्रमुख बौद्ध स्थलों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया। विदेशी आगंतुकों को 'बोधि यात्रा' पर उत्तर प्रदेश आमंत्रण के साथ पाटा-2025 की भव्य विदाई हुई। यह जानकारी उप्र0 के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल का उद्घाटन थाईलैंड में भारत के राजदूत नागेश सिंह ने किया। 26 से 28 अगस्त तक बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, टूर एंड ट्रैवल क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों और साझेदारों के साथ सार्थक संवाद हुए। संवाद सत्र में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और आध्यात्मिकता को रेखांकित किया गया। यूपी पवेलियन में विदेशी आगंतुकों को 'बुद्धा राइस' (काला नमक चावल) विशेष रूप से भेंट की गई।
47वां पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 47वां पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन, पर्यटन अर्थव्यवस्था से जुड़े हितधारकों को जोड़ने वाला एक प्रमुख मंच सिद्ध हुआ। यह आयोजन राज्य के बौद्ध स्थलों की यात्रा और पर्यटन उद्योग की उत्साहजनक भागीदारी का साक्षी बना। सम्मेलन में 20 को-एग्जीबिटर्स ने बी-टू-बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) बैठकें की और नए साझेदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए। अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदेश के बौद्ध स्थलों- सारनाथ, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी, श्रावस्ती और कुशीनगर को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि यह वर्ष आसियान-भारत पर्यटन वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है।
प्रदर्शनी स्टॉल की सभी ने की सराहना
बैंकॉक में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने नेटवर्किंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और साझेदारी को लेकर कई अहम पहल की। प्रतिनिधियों और मीडिया ने उत्तर प्रदेश मंडप की पारंपरिक और आधुनिक प्रस्तुति शैली की सराहना की। कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों को राज्य के बौद्ध सर्किट, उन्नत सुविधाएं, बेहतर कनेक्टिविटी और विभाग द्वारा आयोजित होने वाले फैम ट्रिप की जानकारी भी दी गई। यूपी पवेलियन में भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े वृत्तचित्रों और आधुनिक तकनीक से सजे प्रदर्शनी स्टॉल की सभी ने सराहना की।
आयोजन के बाद बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास की ओर से भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग ने बौद्ध सर्किट एवं प्रदेश के विविध पर्यटन अनुभवों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आईआरसीटीसी की समूह महाप्रबंधक (पर्यटन) प्रोमिला गुप्ता और भारतीय दूतावास के वाणिज्य प्रकोष्ठ की प्रमुख जगप्रीत कौर को सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधियों ने बी-टू-बी चर्चाओं में लिया भाग
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि पाटा में मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक बौद्ध पर्यटन का केंद्र बनाने के हमारे लक्ष्य को और मजबूत किया है। प्रतिनिधियों ने बी-टू-बी चर्चाओं में भाग लिया, जिससे संयुक्त प्रमोशन, नए यात्रा कार्यक्रम और लंबे प्रवास की संभावनाएं खुली हैं। इसका लाभ न सिर्फ विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने में मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों, कारीगरों और सेवाओं से जुड़े लोगों को भी सशक्त करेगा।'
वहीं बैंकॉक में आयोजित 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA) में उत्तर प्रदेश पर्यटन ने अपनी बोधि यात्रा थीम के साथ प्रमुख गंतव्यों, अवसरों और उपलब्धियों का प्रभावी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राज्य ने वैश्विक साझेदारियों को नई मजबूती दी और वर्ष 2030 तक विश्व पर्यटन की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी बनने के अपने लक्ष्य को और दृढ़ किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



