Varanasi News: वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होगी अंतरराष्ट्रीय फैम ट्रिप

Varanasi News: वाराणसी में 10 से 14 अगस्त तक देश और विदेश के 50 से अधिक टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंसियों की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 8 Aug 2025 5:03 PM IST
Varanasi News: वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होगी अंतरराष्ट्रीय फैम ट्रिप
X

Varanasi tourism

Varanasi News: पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से वाराणसी में 10 से 14 अगस्त तक देश और विदेश के 50 से अधिक टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंसियों की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है। यह पहल वाराणसी टूरिज्म गिल्ड एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से की जा रही है। इस फैम ट्रिप के माध्यम से बौद्ध और हिन्दू धार्मिक स्थलों को जोड़ते हुए एक समेकित पर्यटन सर्किट तैयार करने पर विचार किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ 10 अगस्त को मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में उद्घाटन सत्र के साथ होगा। इस दौरान पर्यटन, अकादमिक जगत और होटल उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। शाम 7 बजे एक विशेष रोड शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से वाराणसी और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों की झलक प्रस्तुत की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजलिंगम, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश पर्यटन के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार एवं इंडिया टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर पावस प्रसून उपस्थित रहेंगे।

गिल्ड के सचिव सौरभ पांडेय ने बताया कि इस फैम ट्रिप के माध्यम से हिन्दू और बौद्ध सर्किट को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कंबोडिया, थाईलैंड, मलेशिया और वियतनाम जैसे देशों से 10 विदेशी टूर ऑपरेटर भाग ले रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे और जयपुर जैसे प्रमुख भारतीय शहरों से 40 से अधिक टूर ऑपरेटर भी शामिल हो रहे हैं।

11 अगस्त को अतिथियों को वाराणसी और आसपास के पर्यटन स्थलों का स्थलीय भ्रमण कराया जाएगा। वहीं 13 और 14 अगस्त को बौद्ध सर्किट, विशेष रूप से बोधगया, का दौरा किया जाएगा।इस आयोजन में गिल्ड के उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव, सह-सचिव जैनेंद्र राय समेत अन्य प्रमुख अधिकारी और पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!