TRENDING TAGS :
Varanasi News: कांवड़ियों को उपद्रवी और आतंकवादी बताने वालों पर भड़के CM योगी, बोले: ये भारतीय संस्कृति और आस्था का अपमान
Varanasi News: वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के पक्ष पर बोलते हुए इसका अपमान करने वालों पर तीखा हमला बोला है।
Yogi Adityanath's visit to Varanasi Gave a historic address at the Bhagwan Birsa Munda seminar also discussed development plans
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कांवड़ यात्रा पर महत्वपूर्ण बातें कही। उन्होंने कहा, "आज कांवड़ यात्री भक्ति भावना से चलते हैं। वे 200, 300, 400 किलोमीटर कांवड़ को कंधे पर लेकर जाते हैं और 'हर-हर, बम-बम' बोलते हुए चलते हैं। लेकिन उनके ऊपर मीडिया में गलत तरीके से सवाल उठाए जाते हैं। उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी तक कहा जाता है। यह मानसिकता उन लोगों की है, जो भारत की संस्कृति और आस्था का अपमान करते हैं। यही लोग सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर जातीय संघर्ष फैलाने की कोशिश करते हैं।
इसके बाद, भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने सनातन धर्म पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, "हमारा सनातन धर्म दुनिया में कहीं भी नहीं लिखा है कि जो मंदिर जाएगा वह हिन्दू होगा। जो व्यक्ति पूजा करेगा वह हिन्दू ही होगा। सनातन धर्म में हम सभी को समान मानते हैं, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या वर्ग से हो। हम सभी एक भगवान को मानते हैं।
हिंदू समाज के खिलाफ साजिश
मुख्यमंत्री ने कहा, "कुछ लोग हिन्दू समाज के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, जो एक जाति को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। यह काम हम सभी को मिलकर रोकना होगा। हिन्दू समाज को मजबूती से एकजुट करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।" सीएम योगी ने कहा, "हमने नियम बनाए हैं कि महंगी मोड़कर काम नहीं करेंगे, हमें सच्चाई का पालन करना चाहिए। कुछ लोग भ्रामक बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत हैं। हम सभी को सच का साथ देना चाहिए और किसी भी झूठ को स्वीकार नहीं करना चाहिए।
जौनपुर में ताजिया और हाईटेंशन तार को लेकर मुख्यमंत्री योगी का बयान
जौनपुर में एक बड़ा ताजिया उठाया गया और हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोग मर गए। जब लोगों ने रास्ता जाम किया, तो पुलिस ने पूछा कि क्यों? मैंने कहा, "लाठी मारकर बाहर करो, क्योंकि ये लोगों के भूत बातों से मानने नहीं आते।" जब मैंने कहा था कि हाईटेंशन तार की चपेट में आ सकते हो, ताजिया को इससे ऊंचा मत करना, तो किसी ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध नहीं किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "हमने यूपी में व्यवस्था बनाई है कि कोई भी असमाजिक तत्व प्रदर्शन नहीं करेंगे। नहीं तो हमेशा मोहर्रम का जुलूस आगजनी और उत्पात का कारण बनता था, और बहन-बेटियां सड़क पर बाहर नहीं निकल पाती थीं। उस समय कोई नहीं बोलता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!