UP News: UP परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश ! MD ने चालकों-परिचालकों की काउंसलिंग के दिए आदेश

UP News: परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्षा ऋतु में यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम हो जाती है, जिससे लोड फैक्टर पर नकारात्मक असर पड़ता है और परिवहन निगम की आय घटने लगती है।

Virat Sharma
Published on: 21 July 2025 5:29 PM IST
UP News: UP परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश ! MD ने चालकों-परिचालकों की काउंसलिंग के दिए आदेश
X

UP परिवहन निगम  (photo: social media ) 

UP News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने निगम की आय बढ़ाने और लोड फैक्टर में सुधार के लिए एक नई पहल शुरू की है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि बस चालकों और परिचालकों की काउंसलिंग की जाए ताकि वे प्रतिदिन कम से कम पांच अतिरिक्त यात्रियों को बस में शामिल करने का प्रयास करें।

वर्षा ऋतु में घटती आय से चिंतित हुआ निगम

परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक ने बताया कि वर्षा ऋतु में यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम हो जाती है, जिससे लोड फैक्टर पर नकारात्मक असर पड़ता है और परिवहन निगम की आय घटने लगती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए चालकों और परिचालकों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

चालक-परिचालकों की भूमिका को बताया अहम

प्रबंध निदेशक ने कहा कि निगम की बसों का संचालन मुख्य रूप से चालकों और परिचालकों की कार्यकुशलता और व्यवहार पर निर्भर करता है। हर महीने करीब पांच करोड़ यात्री निगम की बसों से यात्रा करते हैं, जिससे उनकी कार्यप्रणाली और व्यवहार की झलक मिलती है। इसी कारण चालकों और परिचालकों को परिवहन निगम की छवि सुधारने के लिए सकारात्मक व्यवहार अपनाने का निर्देश दिया गया है।

कोविड और महाकुंभ में साबित की थी दक्षता

प्रबंध निदेशक ने यह भी याद दिलाया कि निगम के चालकों और परिचालकों ने कोविड-19 महामारी और महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान अपने कार्यकुशलता और समर्पण का परिचय दिया था, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानित भी किया और "संकट का साथी" की उपाधि दी थी।

पांच यात्री बढ़ाने से आय में आएगा सुधार

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के एमडी ने कहा कि यदि प्रत्येक चालक और परिचालक सामान्य से पांच अधिक यात्रियों को अपनी बस में यात्रा कराने में सफल होते हैं, तो इससे न केवल लोड फैक्टर में सुधार होगा, बल्कि परिवहन निगम की आय में भी सकारात्मक वृद्धि होगी। यह सफलता निगम के कर्मचारियों के हित में लिए जाने वाले निर्णयों को और सुदृढ़ बनाएगी। निगम प्रबंधन को विश्वास है कि यह पहल परिवहन सेवा की गुणवत्ता और वित्तीय स्थिति दोनों को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!