Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोरी से जीते चुनाव, बेईमानी का लगा आरोप, अजय राय का बड़ा बयान

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 10 Aug 2025 9:36 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News

Varanasi News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को अपने लहुराबीर स्तिथि आवासीय कैंप कार्यालय में आयोजित वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर काशी लोकसभा चुनाव में “वोट चोरी” का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 का काशी चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मज़ाक बनाकर, फर्जी वोटिंग, मतदाता सूची में हेरफेर और सरकारी मशीनरी के खुले दुरुपयोग से भाजपा के पक्ष में जबरन मोड़ा गया।अजय राय ने साफ कहा “मोदी जी काशी से जीते नहीं, बल्कि जिताए गए हैं वोट – चोरी बेईमानी करके।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की मोदी जी काशी से जीते नहीं, जिताए गए हैं वोट चोरी – बेईमानी करके। जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए पुख्ता सबूतों से यह स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी की सरकार वोट चोरी से बनी है और काशी में संगठित तरीके से मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए और बाहरी राज्यों के लोगों को वोट डलवाया गया।उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि ‘विशाल सिंह’ नामक व्यक्ति का नाम एक साथ कर्नाटक और काशी, दोनों जगह मतदाता सूची में दर्ज है। यही व्यक्ति वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में काशी के आरएसएस संचालित "निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कालेज तुलसीपुर" स्कूल में वोट डाला।ऐसे लाखों फर्जी मतदाता भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ता होते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बार-बार मतदान करते हैं।काशी में चारों तरफ फर्जी वोटर लिस्ट भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार की जाती है।यही फर्जीगिरी है कि भाजपा लाखों वोट से विधानसभा और लोकसभा जीत जाती है। अगर निष्पक्ष चुनाव हो जाए तो भाजपा यहाँ लोकसभा, विधानसभा क्या—पार्षद तक का चुनाव जीतने के लिए भी पसीना बहा देगी।यह पूरा चुनावी खेल चुनाव आयोग की नाक के नीचे हुआ, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा, आयोग विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट देने से इंकार कर रहा है।कांग्रेस लगातार ठोस डेटा और सबूत दे रही है, लेकिन आयोग उन्हें स्वीकारने की बजाय विपक्ष से हलफनामा मांग रहा है।जब भाजपा सरकार विपक्ष पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां लगाकर छापे मार सकती है, तो काशी में हुई इस बड़ी धांधली की जांच क्यों नहीं कराई जा रही?” भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए हर भ्रष्टाचार को गले लगाया जिनको सलाखों के पीछे होना चाहिए थे वह भी भाजपा के लिए चुनाव में लामबंद हो कर मोदी जी को चुनाव जीतने के लिए कार्य कर रहे थे।लेकिन सच्चाई छिप नहीं सकती सच्चाई आज नहीं कल सामने तो आएगा ही और समय आने पर सच्चाई का हिसाब भी होगा जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने स्पष्ट कह दिया किसी भी भ्रष्टाचारियों को बक्शा नहीं जाएगा।

मेरा चुनाव आयोग से सीधे 8 सवाल:–

1. विपक्ष को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दी जा रही? आखिर क्या छुपाया जा रहा है?

2. CCTV फुटेज और वीडियो सबूत क्यों मिटाए जा रहे हैं? और किसके इशारे पर?

3. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और फर्जी वोटिंग क्यों की गई?

4. विपक्षी नेताओं को धमकाने और डराने का खेल क्यों चल रहा है?

5. क्या चुनाव आयोग अब भाजपा का चुनावी एजेंट बन चुका है?2024 लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग की डिजिटल वेबसाइट पर वाराणसी की सीट का डाटा रोक दिया गया था ?

7. वाराणसी में चुनाव वाले दिन विपक्ष के जनप्रतिनिधियों,नेताओं को नजरबंद किया जा रहा था।और वोटरों को धमकाया जा रहा था ?

8. वाराणसी में जब नतीजों हम आगे चल रहे थे तब गिनती को जानबूझकर धीमा किया गया आखिर क्यों?

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा है।मोदी जी पूरा सिस्टम काशी में लगा हुआ था। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल, पूरी भाजपा कैबिनेट काशी की सड़कों पर चुनाव प्रचार में उतार दी गई थी। पानी की तरह पैसा बहाया गया। भाजपा नेताओं ने 10 लाख वोट के अंतर से जीतने का दावा किया, लेकिन नतीजों में किसी तरह मात्र डेढ़ लाख वोट से वोट चोरी करके बेईमानी करके मोदी जी बचते-बचाते जीत पाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस गड़बड़ी में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।हम काशी के 4 लाख 60 हजार मतदाताओं का आभार जताते है कांग्रेस हमेशा जनता के अधिकारों के लिए लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।याद रखिए अच्छे दिन का झूठा नारा देने वाले आपका बुरा दिन जरूर आएगा।हम लोकतंत्र ,संविधान की रक्षा का संकल्प लेते है।

अंत में मेरा आग्रह है आम जनमानस से की

वोट चोरी लोकतंत्र पर सीधा हमला है, देश की जनता के खिलाफ गहरी साजिश है।वोट चोरी रोकने के लिए आगे आएं - वोट के अधिकार के लिए आवाज उठाएं।

कैंपेन से जुड़ने के लिए-

votechori.in/ecdemand पर क्लिक करें

9650003420 पर मिस्ड कॉल दें

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह ,प्रमोद पाण्डेय,दुर्गाप्रसाद गुप्ता,फसाहत हुसैन बाबू,वकील अंसारी,सतनाम सिंह, रमजान अली,गुलशन अंसारी,अरुण सोनी,राजेश गुप्ता,सुनील राय ,धनश्याम सिंह,किशन यादव,रोहित दुबे,विनीत चौबे आदि लोग रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!