Varanasi News: बरेका ने रचा इतिहास: 2500वें विद्युत रेल इंजन का महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा लोकार्पण, आत्मनिर्भर भारत की ओर मजबूत कदम

Varanasi News: बरेका ने 2500वें विद्युत रेल इंजन का निर्माण पूर्ण कर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर तकनीकी नवाचार, महिला भागीदारी और स्वदेशी निर्माण पर विशेष जोर दिया गया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 19 July 2025 5:21 PM IST
History: 2500th Electric Rail Engine Launched by General Manager Naresh Pal Singh, Strong Step Towards Atmanirbhar India
X

बरेका ने रचा इतिहास: 2500वें विद्युत रेल इंजन का महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा लोकार्पण, आत्मनिर्भर भारत की ओर मजबूत कदम (Photo- Newstrack)

Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) ने एक और मील का पत्थर छूते हुए 2500वें विद्युत रेल इंजन का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। इस उपलब्धि को चिह्नित करते हुए, बरेका के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने इस इंजन का लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। यह इंजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तकनीकी उत्कृष्टता और नवाचार का प्रतीक है।

इस अवसर पर नेशनल प्रेस पार्टी के 44 प्रतिनिधियों ने बरेका का दौरा किया। कार्यकारी निदेशक-सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रेस दल को बरेका की निर्माण प्रक्रिया, तकनीकी उपलब्धियों, स्वदेशीकरण, और निर्यात क्षमताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका के इतिहास, वर्तमान कार्य और हरित ऊर्जा में योगदान पर विशेष प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि 2500वें लोकोमोटिव के लोकार्पण में महिला फिटर श्रीमती अनिता देवी, सहायक श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ कर्मियों ने भी भाग लिया। यह महिलाओं की भागीदारी को रेल निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रतीक है।

बरेका ने वर्ष 2017 में विद्युत लोको निर्माण की शुरुआत की थी और मात्र 8 वर्षों में 2500वें लोको तक पहुँचना एक बड़ी उपलब्धि है। अब तक बरेका ने कुल 10,822 रेल इंजन बनाए हैं, जिनमें 7498 डीजल, 2500 इलेक्ट्रिक, 641 गैर-रेलवे ग्राहक, 174 निर्यातित इंजन, और अन्य विशेष इंजनों का निर्माण शामिल है।

हाल ही में बरेका को मोजाम्बिक रेलवे से 10 आधुनिक 3300 हॉर्सपावर डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का ऑर्डर मिला, जिनमें से 2 इंजन पहले ही जून 2025 में भेजे जा चुके हैं।

2500वां विद्युत इंजन WAP-7 श्रेणी का है, जिसमें 6000 एचपी की शक्ति, 140 किमी/घंटा की रफ्तार, वातानुकूलित कैब, रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम तथा रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसी विशेषताएं हैं। इसे दक्षिण पश्चिम रेलवे के कृष्णराजपुरम लोको शेड को भेजा जाएगा।

इस समारोह में बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, कर्मचारी परिषद के सदस्य, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।


1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!