TRENDING TAGS :
Varanasi News: बरेका में राजभाषा हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
Varanasi News: बरेका में कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रसार और प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बरेका में राजभाषा हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन (photo: social media )
Varanasi News: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) राजभाषा विभाग के तत्वावधान में महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशानिर्देशन में आज दिनांक 15 जुलाई को राजभाषा हिंदी निबंध, वाक् (भाषण), टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में बरेका कर्मियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
बरेका में कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी के प्रसार और प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को दो विषयों में से किसी एक पर निबंध लिखने की छूट थी:
"बरेका की उत्पादन प्रणाली एवं नवाचार की संभावनाएं"
"योग, स्वास्थ्य और कार्य सफलता"
द्वितीय पाली में वाक् (भाषण) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी कर्मचारियों ने "बच्चों की शिक्षा और सोशल मीडिया" एवं "आर्थिक सफलता एवं जीवन संतुष्टि" विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। यह प्रतियोगिताएं कर्मचारियों को हिंदी में अपनी अभिव्यक्तित्मक और लेखन कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं।
प्रतियोगिता में उप मुख्य सामग्री प्रबंधक तथा लोको अंकित जैन एवं उप मुख्य विपणन प्रबंधक अनूप मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन से बरेका में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता और उसके प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge