TRENDING TAGS :
Varanasi News: दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग देगी प्रदेश सरकार: सीएम योगी
Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी ने दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण कार्यों की समीक्षा की।
दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग देगी प्रदेश सरकार: सीएम योगी (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन के तहत चल रहे संरक्षण कार्यों का निरीक्षण किया। यह उनका विश्वविद्यालय परिसर का तीसरा दौरा था।
पारंपरिक स्वागत और निरीक्षण
मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार और स्वस्तिवाचन के बीच किया। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, कुलसचिव राकेश कुमार और विश्वविद्यालय परिवार के अन्य आचार्यों ने उनका अभिनंदन किया।
पांडुलिपियों के संरक्षण की गति बढ़ाने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने दुर्लभ पांडुलिपियों के संरक्षण कार्यों की प्रगति का अवलोकन करते हुए गति और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये पांडुलिपियां भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं और उनके संरक्षण में प्रदेश सरकार हरसंभव सहयोग करेगी।
सांस्कृतिक धरोहर का महत्व
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को सुरक्षित रखना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने विश्वविद्यालय के विस्तार भवन, सरस्वती भवन पुस्तकालय और निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
विश्वविद्यालय परिवार की प्रतिक्रिया
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के तीसरे आगमन को विश्वविद्यालय और संस्कृत भाषा के लिए गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय पांडुलिपियों के संरक्षण अभियान को और गति देगा।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर कुलसचिव राकेश कुमार, वित्त अधिकारी हरिशंकर मिश्र, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. महेंद्र पांडेय, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. राजनाथ, अभियंता रामविजय सिंह और जनसंपर्क अधिकारी शशिंद्र मिश्र सहित कई आचार्य व अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!