Varanasi News: बरेका में वॉटरलेस शौचालय युक्त डब्ल्यूएजी-9 फ्रेट लोको का निर्माण, स्वच्छता-नवाचार की दिशा में एक और कदम

Varanasi News: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (ब.रे.का) ने महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय मिशन के तहत डब्ल्यूएजी-9 और डब्ल्यूएपी-7 लोको में वॉटरलेस यूरिनल, CO2 सिलेंडर और हैंड ब्रेक की नई व्यवस्था सफलतापूर्वक लगाई। यह पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 22 May 2025 3:00 PM IST
Varanasi News: बरेका में वॉटरलेस शौचालय युक्त डब्ल्यूएजी-9 फ्रेट लोको का निर्माण, स्वच्छता-नवाचार की दिशा में एक और कदम
X

Vanarasi News: भारतीय रेलवे के 'स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय' मिशन के अंतर्गत बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (ब.रे.का) ने महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप, ब.रे.का ने 37 डब्ल्यूएजी-9 माल वाहक लोको एवं 02 यात्री वाहक डब्ल्यूएपी 7 लोको में वॉटरलेस यूरिनल की सुविधा के साथ CO2 सिलेंडर और हैंड ब्रेक की नई व्यवस्था को सफलतापूर्वक लगाया गया है।

वाटर लेस यूरिनल कि प्रमुख विशेषताएं

वॉटरलेस यूरिनल को फिट करने हेतु विशेष मॉडलिंग और इंजीनियरिंग समाधानों को अपनाया गया, जिससे लोको की संरचना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।केबिन के अंदर यूरिनल के लिए 180 मिमी गहराई की नई जगह चिन्हित की गई जिससे चालक दल को सुविधा मिले और लोको की बनावट बरकरार रहे। लोको में स्थापित यह वॉटरलेस सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ जल संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होगा।

डब्ल्यूएजी-9 लोको नंबर 43929 (निर्माण शेल संख्या 136) इस नवाचार का पहला उदाहरण बना है, जिसमें सभी नई सुविधाएं — वॉटरलेस यूरिनल और मशीन रूम से दरवाजा खोले बिना केब से CO2 सिलेंडर तक पहुँच की व्यवस्था की गईं।

यह प्रयोग रेलवे कर्मचारियों व अन्य को स्वछता सुबिधा प्रदान करेगा

बरेका द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास न केवल रेलवे कर्मचारियों को स्वच्छता सुविधा प्रदान करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देगा। यह उपलब्धि 'स्वच्छ भारत मिशन' और 'ग्रीन रेल' की दिशा में एक सार्थक पहल है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story