Varanasi News: हाई हार्स पावर डीज़ल रेल इंजन में वॉटर पम्प असेम्बली के लिए विकसित किया गया

Varanasi News: इस प्रणाली के अंतर्गत वॉटर पम्प असेम्बली को मोटर, वी-बेल्ट और पुली की सहायता से संचालित किया जाता है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 10 May 2025 3:54 PM IST
Varanasi News
X

हाई हार्स पावर डीज़ल रेल इंजन में वॉटर पम्प असेम्बली के लिए विकसित किया गया   (photo: social media )

Varanasi News: बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा हाई हार्स पावर रेल इंजन में वॉटर पम्प असेम्बली के लिए एक अत्याधुनिक डायनेमिक हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट (Dynamic Hydraulic Testing Arrangement) विकसित किया गया है, जिससे पम्प की गुणवत्ता परीक्षण की प्रक्रिया और भी प्रभावशाली, सुरक्षित तथा भरोसेमंद बन गई है।

नवीन डायनेमिक हाइड्रोलिक टेस्टिंग अरेंजमेंट

इस प्रणाली के अंतर्गत वॉटर पम्प असेम्बली को मोटर, वी-बेल्ट और पुली की सहायता से संचालित किया जाता है। यह एक कॉम्पैक्ट सिस्टम है जिसमें न तो किसी प्रकार की तेज आवाज उत्पन्न होती है और न ही लुब्रिकेशन की आवश्यकता होती है।


संपूर्ण प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने हेतु वी-बेल्ट और पुली ड्राइव पर सेफ्टी गार्ड अति आवश्यक

टेस्टिंग के दौरान वॉटर इनलेट पाइप से पानी खींचा जाता है और आउटलेट पाइप से 30 से 55 पी एस आई (PSI) के दबाव पर डिस्चार्ज किया जाता है। संपूर्ण प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने हेतु वी-बेल्ट और पुली ड्राइव पर सेफ्टी गार्ड लगाया गया है। साथ ही, बेल्ट की टाइटनेस को नियंत्रित करने हेतु मोटर को आगे-पीछे समायोजित करने की सुविधा भी उपलब्ध है।


वॉटर पम्प असेम्बली की विशेषता

इस प्रणाली की विशेषता यह है कि पूरी वॉटर पम्प असेम्बली की डायनामिक हाइड्रॉलिक टेस्टिंग नट साइज 1-14 सेल्फ लॉकिंग (SELF Locking) को बिना निकालें पुली को लगाकर सफलतापूर्वक की जा सकती है। इससे वॉटर पम्प को रेल इंजन में लगाने या बाहर भेजने से पूर्व ही उसका परीक्षण सुनिश्चित हो जाता है, जिससे फील्ड में लाइन फेल्योर की संभावना न्यूनतम रह जाती है और उत्पाद की विश्वसनीयता में भी वृद्धि होती है।


तकनीकी नवाचार न गुणवत्ता की दृष्टि से महत्वपूर्ण भी है

बनारस रेल इंजन कारखाना द्वारा किया गया यह तकनीकी नवाचार न केवल गुणवत्ता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है,बल्कि उत्पादन प्रक्रिया को भी और अधिक कुशल एवं समयबद्ध बनाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story