TRENDING TAGS :
UP Weather Update: यूपी में मौसम ने ली करवट, 11 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
UP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन फिर से यूपी की तरफ मुड़ गयी है।
UP Weather Update
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से सुस्त पड़े मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कई जनपदों में बुधवार को उमस भरी गर्मी ने खूब परेशान किया। हालांकि ठंडी हवाओं के चलते थोड़ी राहत जरूर रही। वहीं गुरूवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी। जिससे यह लग रहा है कि मौसम फिर मेहरबान हो सकता है। मौसम विभाग ने भी पूर्वी तराई के जनपदों में सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर सहित 11 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन फिर से यूपी की तरफ मुड़ गयी है। इसके प्रभाव के चलते यूपी के तराई जनपदों में दो दिनों तक बारिश होने के आसार है। इसके बाद पश्चिमी-तराई में भी मध्यम से भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा एक बार फिर यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके चलते तराई में अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, गोंडा, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में बिजली चमकने की भी आशंका है।
राजधानी लखनऊ में भी बदला मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी गुरूवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है। बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री की बढ़त दर्ज की गयी। हालांकि धीमी-धीमी चल रही हवाओं से थोड़ी राहत रही। लेकिन तेज धूप के चलते लोग छांव में भी पसीने में तर-बतर नजर आए।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी मौसम में बदलाव हो रहा है। लेकिन रिमझिम बरसात के लिए अगले तीन दिनों तक इंतजार करना होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ में गुरूवार से अगले तीन दिन मौसम के शुष्क रहने के संकेत मिल रहे है। बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़त के साथ 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़त के साथ 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!