TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Uttarakhand News: शनिवार को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) कार्यक्रम के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित कारगिल विजय दिवस (शौर्य दिवस) कार्यक्रम के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि चमोली जनपद के कालेश्वर में ई.सी.एच.एस. (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) केंद्र एवं सैनिक विश्राम गृह तथा नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘उपनल’ के माध्यम से पूर्व सैनिकों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 50% सिविलियन भी शामिल होंगे। वर्तमान में उपनल के माध्यम से राज्य के लगभग 22,500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और उनकी विनियमितीकरण (regularization) की प्रक्रिया भी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश हमेशा उन वीर जवानों को याद रखेगा जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि कारगिल की घाटियों और पहाड़ों में भारतीय जवानों द्वारा लड़ा गया युद्ध आज भी वीरता की गाथा के रूप में गूंजता है। भारत के शूरवीरों ने अदम्य साहस, उत्कृष्ट रणनीति और पराक्रम से दुश्मनों को पराजित किया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवान शहीद हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेनाओं का मनोबल बढ़ा है और उन्हें अत्याधुनिक तकनीकों एवं हथियारों से सुसज्जित किया जा रहा है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने केवल चार दिनों में पाकिस्तान को घुटनों के बल लाकर खड़ा कर दिया। यह नया भारत है जो दुश्मनों की हर नापाक हरकत का करारा जवाब देता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वन रैंक-वन पेंशन, नेशनल वॉर मेमोरियल, रक्षा बजट में वृद्धि, और बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है, जबकि परमवीर चक्र विजेताओं को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 50 लाख से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दी गई है। अन्य वीरता पुरस्कारों से सम्मानित सैनिकों को भी दी जाने वाली एकमुश्त और वार्षिक राशि में बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है, जिसकी आवेदन की समय सीमा को 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष कर दिया गया है। राज्य में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा तथा 25 लाख रुपये तक की संपत्ति की खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25% छूट दी जा रही है।
सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने बताया कि कारगिल युद्ध में उत्तराखंड के 75 जवान शहीद हुए, जिनमें 31 देहरादून क्षेत्र के थे। अब तक उत्तराखंड के 1,831 जवान शहीद हो चुके हैं, जिनमें से 1,528 को वीरता पुरस्कार और 344 को विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जा रही है, और अब तक 37 लोगों को रोजगार मिल चुका है।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री खजान दास, विधायक श्रीमती सविता कपूर, दायित्वधारी श्रीमती विनोद उनियाल, सचिव सैनिक कल्याण श्री दीपेंद्र चौधरी, मेजर जनरल सम्मी सबरवाल (से.नि.), ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.), एमडी उपनल ब्रिगेडियर जे.एस. बिष्ट (से.नि.), ब्रिगेडियर के.जी. बहल (से.नि.), जिलाधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, एसएसपी श्री अजय सिंह, तथा कई सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!