TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ी रेल सौगात! CM धामी की पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किया अहम आदेश
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर रेल मंत्रालय ने टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस की सेवा साप्ताहिक से बढ़ाकर अब सप्ताह में तीन दिन करने का आदेश जारी किया।
उत्तराखंड में बड़ी रेल सौगात! CM धामी की पहल पर रेलवे बोर्ड ने जारी किया अहम आदेश (Photo- Social Media)
Uttarakhand News: देहरादून। उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के बाद रेल मंत्रालय ने टनकपुर–देहरादून एक्सप्रेस (15019/15020) की सेवा को साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक करने की स्वीकृति दी है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों का नतीजा
मुख्यमंत्री धामी ने 8 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान इस विषय पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह फैसला लिया है। नई व्यवस्था के अनुसार 15019 देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी, जबकि 15020 टनकपुर–देहरादून एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। पहले यह ट्रेन केवल सप्ताह में एक बार चलती थी।
प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
रेल मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों की बढ़ती मांग और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने आदेश में इस सेवा विस्तार को तत्काल प्रभाव से लागू करने और यात्रियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने इस निर्णय के लिए रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार जताया। उन्होंने कहा कि “टनकपुर–देहरादून रेल सेवा के विस्तार से कुमाऊं और गढ़वाल के बीच संपर्क और सुगम होगा। यह कदम न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा देगा।”
रेल संपर्क को सुदृढ़ बनाने के ऐतिहासिक कार्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल संपर्क को सुदृढ़ बनाने के ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में रेल परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं, जिससे पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों तक रेल पहुंच सुनिश्चित होगी।
रेल मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस निर्णय के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित जोनों को दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!