TRENDING TAGS :
Uttarakhand cloudburst: धराली में कुदरत ने बरपाया कहर, घटनास्थल पर पहुंचे CM धामी, बोले- "जान बचाना है पहली प्राथमिकता"
Uttarakhand cloudburst: उत्तराखंड के धराली गांव में वो मंजर देखने को मिला जो किसी डरावने सपने से कम नहीं था। पहाड़ों में अचानक गड़गड़ाहट हुई आसमान से आफत बरसी और पलक झपकते ही सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया।
Uttarakhand cloudburst: उत्तराखंड के धराली गांव में वो मंजर देखने को मिला जो किसी डरावने सपने से कम नहीं था। पहाड़ों में अचानक गड़गड़ाहट हुई आसमान से आफत बरसी और पलक झपकते ही सबकुछ मलबे में तब्दील हो गया। बादल फटने और उसके बाद हुए भूस्खलन ने धराली और आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी। कई घर दुकानें और इमारतें इस कदर चपेट में आ गईं कि अब सिर्फ टूटे हुए खंभे और टूटी हुई उम्मीदें ही बची हैं।
सीएम धामी पहुंचे मौके पर राहत कार्य का लिया जायजा
इस भयावह आपदा के अगले ही दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद धराली पहुंचे। मलबे के बीच रोते-बिलखते परिवारों को देखकर उनकी आंखें भी नम हो गईं। उन्होंने सबसे पहले स्थानीय लोगों से बात की उनकी तकलीफें सुनीं और फिर राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया। धामी ने साफ कहा कि “सरकार की पहली प्राथमिकता जान बचाना है। हमने सेना एनडीआरएफ आईटीबीपी एसडीआरएफ और तमाम एजेंसियों को पूरी ताकत के साथ राहत कार्य में लगाया है। एक भी व्यक्ति को बिना मदद के नहीं छोड़ा जाएगा।”
सेना और राहत टीमें दिन-रात जुटी
घटनास्थल पर भारतीय सेना आईटीबीपी एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस और लोकल प्रशासन की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है लेकिन अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टरों के जरिए जरूरी सामान मेडिकल टीम और राहत सामग्री गांव तक पहुंचाई जा रही है। प्रशासन ने अस्थायी शिविरों की व्यवस्था भी कर दी है जहां प्रभावित लोगों को खाना दवा और जरूरी सहायता दी जा रही है।
आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रहेगी – धामी
सीएम धामी ने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार केंद्र से लगातार संपर्क में है और हर संभव सहायता ली जा रही है। उन्होंने यह भी वादा किया कि जिनका सब कुछ उजड़ गया है उन्हें फिर से बसाया जाएगा। धराली की इस तबाही ने एक बार फिर दिखा दिया कि पहाड़ों में कुदरत की मार कितनी घातक हो सकती है। लेकिन साथ ही ये भी साबित हुआ कि जब सरकार सेना और आम लोग साथ हों तो सबसे बड़ी मुसीबत भी हार सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!