×

Barkot cloud burst: बड़कोट में कहर बनकर फटा बादल, 17 मजदूर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Barkot cloud burst: उत्तराखंड के बड़कोट में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 17 मजदूर लापता हो गए हैं। यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ गया है और SDRF व पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

Harsh Sharma
Published on: 29 Jun 2025 8:07 AM IST
Barkot cloud burst 17 workers missing rescue operation continues
X

Barkot cloud burst 17 workers missing rescue operation continues

Barkot Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट इलाके में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 1 बजे बादल फट गया। उस समय 17 मजदूर एक निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे। अचानक तेज बारिश और पानी की भारी धार के कारण सभी मजदूर बह गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मलबे में दबे मजदूरों को ढूंढने का काम जारी है। इलाके में लगातार बारिश और मलबा आने से राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं। हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर घटनास्थल के पास का इलाका खाली करा लिया गया है। देर रात बड़कोट तहसील के यमुनोत्री इलाके में भी भारी बारिश और तेज पानी आने से काफी नुकसान हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रात को बादल फटने की घटना हुई है। इसकी वजह से वहां कई लोग फंस गए हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है।

दल फटने से भारी नुकसान, कई मजदूर लापता

मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की वजह से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। कई जगहों पर भारी नुकसान होने की आशंका है। यमुनोत्री राजमार्ग भी कुछ जगहों पर बंद हो गया है। पुलिस, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। स्यानाचट्टी के पास एक नाले में मलबा आ गया है, जिससे यमुना नदी का बहाव रुक गया है। इससे स्यानाचट्टी के निचले इलाकों में बने होटलों को खतरा बढ़ गया है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, बड़कोट तहसील के सिलाई बैण्ड इलाके में भारी बारिश और बादल फटने की घटना हुई है। इस जगह पर SDRF, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं। अभी तक 8 से 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी सिलाई बैण्ड के पास दो-तीन जगहों पर बंद हो गया है। इसकी जानकारी NH विभाग बड़कोट को दे दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story