Spa Centre में चार महिलाओं के साथ मिला एक युवक, शर्म से झुकी गई नजरें

Spa Centre Roorkee: शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर चार महिलाओं के साथ एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिला।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 12 Jun 2025 9:35 PM IST
Spa Centre Roorkee
X

Spa Centre Roorkee (Photo: Social Media)

Spa Centre Roorkee: शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक स्पा सेंटर में पुलिस ने छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मौके पर चार महिलाओं के साथ एक युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिला। पुलिस की मौजूदगी देखकर सभी के चेहरे पर हवाइयां उड़ गई। युवक शर्म के मारे नजरें नहीं मिला सका।

स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार

यह कार्रवाई देर शाम को की गई जब रुड़की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सेंटर में दबिश दी। जैसे ही पुलिस टीम सेंटर के अंदर पहुंची, वहां एक कमरे में चार महिलाएं और एक युवक आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने सभी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और सेंटर को सील कर दिया गया।

छापेमारी में रजिस्टर भी बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, कई मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे और रजिस्टर बरामद हुए हैं। इन रजिस्टरों में ग्राहकों की जानकारी और लेन-देन का पूरा ब्योरा दर्ज है। इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्पा सेंटर पर लंबे समय से रात को संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। देर रात तक अजनबी लोगों का आना-जाना लगातार बना रहता था। कई बार शिकायतें भी की गई, लेकिन अब जाकर कार्रवाई हुई है।

गिरोह की जानकारी जुटाई जाएगी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर छापा मारा गया, जिसमें एक युवक और चार महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए स्पा संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है, अनैतिक व्यापार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, स्पा सेंटर की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और रजिस्टर के आधार पर पूरे गिरोह की जानकारी जुटाई जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!