TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: सड़क पर सरे आम मारपीट, फायरिंग का वीडियो वायरल, 10 पर FIR, आरोपी फरार
Bulandshahr News: पुलिस ने 10 आरोपियों पर FIR दर्ज की है, सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं।
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के अरनिया थाना क्षेत्र में मामूली बात को लेकर दबंगों ने सरे आम एक युवक को बेरहमी से पीटा, पिटाई के दौरान एक युवक ने कई राउंड फायरिंग भी की, घटना के दौरान लहूलुहान युवक ने भागकर बामुश्किल जान बचाई। घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है। खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने 5 नामजद और 5 अज्ञातों सहित दस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बीच सड़क गुंडई, भागकर बचाई जान, फिर भी कर दिया लहूलुहान
अंकित कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी दशहरा खेरली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 22 अगस्त 2025 की रात को अरनिया थाना क्षेत्र के डाबर में शिव मन्दिर की पुलिया के पास मेरे साथ भूरा उर्फ प्रमोद सोलंकी निवासी उस्मापुर, गब्बर निवासी ग्राम चीमनपुर थाना चन्डौस सुमित और डब्बू निवासी भोगपुर थाना चन्डौस, अंशू निवासी रामनगर थाना चन्डौस अलीगढ ने 4,5 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने।की नियत से फायर भी किए, वारदात वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों सहित 10 हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
जानिए क्या है वायरल वीडियो में
वायरल CCTV वीडियो में कुछ दबंग आपस में मारपीट करते नज़र आ रहे है। एक युवक हवाई फायरिंग भी करते दिख रहा है। कार में बैठ जान बचाकर भाग रहे युवक का बाईकों पर सवार हो हमलावर पीछे जाते भी दिख रहे है। हालांकि हम किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!