TRENDING TAGS :
Firozabad News: शिकोहाबाद रेलवे: आरपीएफ कर्मचारी ने यात्री की जान बचाई
Firozabad News: आरपीएफ हेड कांस्टेबल अभयकांत द्विवेदी ने प्लेटफार्म पर गिरते यात्री को बचाया, रेलवे स्टाफ और यात्रियों ने सराहा।
Firozabad News: शिकोहाबाद। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत रविवार को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से एक यात्री को चलती गाड़ी से गिरते समय बचा लिया। कर्मचारी के इस कार्य की सभी लोगों ने सराहना की।
मामला रविवार । टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर प्लेट फार्म संख्या एक पर रुकी। जैसे ही ट्रैन चलने लगी, तभी एक यात्री दौड़ कर उसमें चढ़ने का प्रयास करने लगा। लेकिन इस दौरान यात्री गाड़ी में चढ़ नहीं पाया और उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गिर पड़ा। प्लेट फार्म पर तैनात रेलवे के कर्मचारी अभयकांत द्विवेदी ने तत्परता से उक्त यात्री को पकड़ लिया और नीचे ट्रैन की चपेट में आने से बचा लिया। कर्मचारी की सजगता के चलते यात्री की जान बाल-बाल बच गई।
प्लेट फार्म गाड़ी संख्या 51906 टूंडला फरुर्खाबाद पैसेंजर जब प्लेट फार्म संख्या एक से रवाना हुई तो प्लेट फार्म पर तैनात अभयकांत द्विवेदी प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान इनके द्वारा स्टेशन पर से आने व जाने वाली गाड़ियों को सकुशल पास कराया जा रहा था, तभी गाड़ी संख्या 51906 टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर प्लेटफार्म संख्या एक पर समय 6.42 बजे आई।
गाड़ी समय 6.46 बजे अपने गंतव्य को रवाना हो रही थी कि उसी समय एक यात्री कुलदीप कुमार पुत्र सतीश चंद्र ग्राम भैसरोली थाना भोंगाव मैनपुरी गाड़ी को पकड़ने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ लगाकर जैसे ही गाड़ी को पकड़ना चाहा वैसे ही यात्री असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म पर घसीटने लगा।
ट्रेन रफ्तार के साथ प्लेटफार्म के अंतिम छोर को छोड़ने ही वाली थी कि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबिल अभयकांत द्विवेदी ने पूर्ण सजगता एवं तत्परता के साथ अपनी जान की परवाह किए बगैर कूदकर उक्त यात्री को सकुशल बचा लिया।
उपरोक्त कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। जो कि ऑपरेशन जीवन रक्षा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। कर्मचारी की इस कार्यवाही का प्लेट फार्म और स्टेशन पर मौजूद सभी यात्री, जीआरपी, आरपीएफ जवान और रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने खूब सराहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!