Kanpur News: मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, घायलों से की मुलाकात

Kanpur News: रेलवे प्रशासन ने सभी घायलों को नियमानुसार अनुग्रह राशि प्रदान की है।मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने 2 अगस्त 2025 को घटनास्थल का निरीक्षण किया।

Tanya Verma
Published on: 3 Aug 2025 1:21 PM IST
Kanpur News: मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, घायलों से की मुलाकात
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर के भाऊपुर स्टेशन यार्ड में 1 अगस्त 2025 को एक रेल दुर्घटना हुई। मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) के इंजन से 6वां और 7वां कोच लूप लाइन नंबर 4 के पॉइंट नंबर 4 पर पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 यात्री गंभीर रूप से और 3 यात्री साधारण रूप से घायल हुए। रेलवे प्रशासन ने सभी घायलों को नियमानुसार अनुग्रह राशि प्रदान की है।

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना ने 2 अगस्त 2025 को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल, उप मुख्य यातायात प्रबंधक कानपुर आशुतोष सिंह, मंडल इंजीनियर-5 आयुष सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रविन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे।मुख्य रेल संरक्षण आयुक्त ने सबसे पहले भाऊपुर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से जायज लिया। इसके बाद उन्होंने पटरी से उतरे रेल के कोच जो दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं वहां पहुंचकर उनकी जांच की। हादसे में घायल हुए लोगों से हाईलाइट अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया। रेलवे के द्वारा घायलों को उपचार के साथ उचित मुआवजा भी दिया गया है।

रेलवे के द्वारा इसकी जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 5 अगस्त को प्रयागराज मंगल कार्यालय के हाल में हाथ से से जुड़े सभी तथ्यों और मौजूद लोगों से बयान लिए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है। जांच होने के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसे आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी।मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने दोनों बोगियों में बैठे हुए लोग और घायलों से भी बयान दर्ज करने की बात कही है। इसके साथ ही कानपुर के हैलेट अस्पताल में पहुंचकर घायल लोगों मुलाकात की हादसे के समय क्या हुआ इसकी जानकारी भी ली है। सभी तथ्यों पर गंभीरता से जांच की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर भी अधिकारियों ने जांच की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!