Kanpur News: सिग्नल अपग्रेड के लिए लिया गया ब्लॉक, कानपुर सेंट्रल पर घंटों लेट रहीं ट्रेनें

Kanpur News: कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर सिग्नल अपग्रेड के लिए दो घंटे का ब्लॉक लिया गया, जिससे 10 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

Tanya Verma
Published on: 1 Aug 2025 4:01 PM IST
Trains late for hours at block, Kanpur Central, taken for signal upgrade
X

सिग्नल अपग्रेड के लिए लिया गया ब्लॉक, कानपुर सेंट्रल पर घंटों लेट रहीं ट्रेनें (Photo- Newstrack)

Kanpur News: कानपुर-लखनऊ रेलखंड पर सिग्नल और ट्रैक अपग्रेडेशन के लिए गुरुवार को दो घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक की वजह से 10 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें पैसेंजर और मालगाड़ियां दोनों शामिल थीं। खासकर अजगैन स्टेशन पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक खड़ी रही। वंदेभारत, आगरा इंटरसिटी, झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें रुक गईं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जैतीपुर स्टेशन के पास चल रहा सिग्नल कार्य

जानकारी के अनुसार, जैतीपुर स्टेशन के पास ट्रैक और सिग्नल का उच्चीकरण कार्य चल रहा है। इसके लिए गंगाघाट से जैतीपुर के बीच ट्रेनों को रोका गया। हालांकि कानपुर से लखनऊ की ओर ट्रेनें समय से रवाना की गईं, लेकिन बीच मार्ग में उन्हें ब्लॉक के कारण खड़ा करना पड़ा।

अप लाइन पर जल्द बहाल हुआ संचालन

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अप लाइन (लखनऊ से कानपुर की ओर) पर ट्रेनों का संचालन जल्दी बहाल कर दिया गया था, जिससे वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिली।

पैसेंजर ट्रेनें रद्द, झांसी इंटरसिटी गोविंदपुरी से चलाई गई

ब्लॉक की वजह से कुछ पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन कानपुर सेंट्रल की जगह अब गोविंदपुरी स्टेशन से किया जा रहा है।

अभी दो दिन और रहेगा ब्लॉक

रेलवे के अनुसार, यह कार्य अभी दो दिनों तक और चलेगा। इन दिनों में भी दो-दो घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे ने वैकल्पिक प्रबंध कर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने की बात कही है।

कानपुर सेंट्रल पर अव्यवस्था, लेकिन मिली राहत

ट्रेनों के देरी से पहुंचने पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर अस्थायी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई थी, लेकिन रेलवे ने कुछ ही देर में इसे नियंत्रित कर लिया। यात्रियों को पानी, शेड और पूछताछ की सुविधाएं मुहैया कराई गईं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!