TRENDING TAGS :
Aligarh News: टप्पल में राशन डीलर की घटतौली का मामला गरमाया, मचा हड़कंप
Aligarh News: मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने डीलर से मिला राशन आटा चक्की पर तौलवाया, तो घटतौली की हकीकत सामने आ गई।
Aligarh News: टप्पल थाना क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। कस्बा स्थित लोकेश नामक राशन डीलर पर कार्डधारकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें निर्धारित मात्रा से 2 से 3 किलो कम राशन दिया गया। मामला तब उजागर हुआ जब ग्रामीणों ने डीलर से मिला राशन आटा चक्की पर तौलवाया, तो घटतौली की हकीकत सामने आ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ितों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर की मिलीभगत के चलते राशन डीलर मनमानी कर रहा है। इस पूरे प्रकरण ने तब और तूल पकड़ लिया जब राशन डीलर लोकेश का एक कथित ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में डीलर, आटा चक्की स्वामी को फोन पर धमकाता हुआ सुना जा रहा है। इसमें वह दबाव बनाते हुए मामले को दबाने की कोशिश करता है।
अधिकारियों से शिकायत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो गरीब कार्डधारकों को उनका हक कभी पूरा नहीं मिलेगा। पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि जब भी हम राशन लेने जाते हैं, हमेशा कम तौल कर दिया जाता है। विरोध करने पर डीलर उल्टा धमकाने लगता है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं होती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले ने अब क्षेत्रीय प्रशासन और आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हक पर कुठाराघात है।
फिलहाल, वायरल ऑडियो के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और उच्चाधिकारी इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाते हैं, वो आने वाला समय बताएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!