TRENDING TAGS :
Aligarh News: मजदूरी के पैसे मांगने पर मजदूर को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, SSP से शिकायत के बाद कार्रवाई का आश्वासन
Aligarh News: थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर माछुआ में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक मजदूर को दबंगों ने जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Aligarh News:
Aligarh News: अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर माछुआ में मजदूरी के पैसे मांगने पर एक मजदूर को दबंगों ने जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित मजदूर का इलाज जारी है, और उसके पिता ने न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत की है।
पीड़ित राम बहादुर पुत्र लोटन सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र सचिन को गाँव के ही कुछ दबंग लोग मजदूरी पर ले गए थे। लेकिन, शाम को जब सचिन ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब घायल मजदूर के पिता राम बहादुर ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने एक राय होकर उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
पीड़ित परिवार ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी और थाने में लिखित शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। राम बहादुर का कहना है कि दबंगों ने पुलिस के साथ साठ-गांठ कर रखी है और वे कार्रवाई से बचना चाहते हैं, जिसके कारण उनके हौसले बुलंद हैं।
स्थानीय पुलिस से न्याय न मिलने के बाद, पीड़ित पिता ने एसएसपी कार्यालय पहुँचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने पीड़ित को तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया है और हरदुआगंज थाना पुलिस को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अब उम्मीद है कि एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह घटना मजदूरों के शोषण और स्थानीय स्तर पर पुलिस की कथित निष्क्रियता पर सवाल खड़े करती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!