TRENDING TAGS :
Pakistan Share Mukesh Ambani Photo: अंबानी का जिक्र, भारत से तुलना... पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने करा दी अपने ही देश की फजीहत
Pakistan Share Mukesh Ambani Photo: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर एक बार फिर भारत को धमकाकर चर्चा में आ गए हैं। हालाँकि, इस बार वह अपने अजीबोगरीब और बेतुके बयानों के कारण ज्यादा सुर्खियों में हैं।
Pakistan Share Mukesh Ambani Photo: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर एक बार फिर भारत को धमकाकर चर्चा में आ गए हैं। हालाँकि, इस बार वह अपने अजीबोगरीब और बेतुके बयानों के कारण ज्यादा सुर्खियों में हैं। हद तो तब हो गई जब उन्होंने भारत को धमकाने के लिए देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी का नाम तक ले लिया। दो महीनों से भी कम समय में यह मुनीर की दूसरी अमेरिका यात्रा है, जहाँ उन्होंने एक बार फिर अपनी बेतुकी बातें दोहराकर न सिर्फ भारत को धमकाया बल्कि अपने ही देश की फजीहत भी करा दी।
मुकेश अंबानी पर बेतुका बयान
फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी समुदाय के साथ एक मुलाकात के दौरान मुनीर ने कई हैरान करने वाले बयान दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने एक पुरानी पाकिस्तानी सेना की पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें मुकेश अंबानी की तस्वीर भी शामिल थी। 'द प्रिंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनीर ने कहा, "हमने सूरह फिल और मुकेश अंबानी के साथ एक ट्वीट करवाया था, ताकि उन्हें बता सकें कि हम क्या कर सकते हैं।" यह बयान अपने आप में काफी अटपटा है और इसका कोई सीधा मतलब समझ नहीं आता।
भारत से तुलना में पाकिस्तान की फजीहत
भारत से तुलना करने के चक्कर में मुनीर ने अपने ही देश की बेइज्जती करा दी। उन्होंने कहा, "भारत हाईवे पर फरारी की तरह चलती हुई एक चमचमाती मर्सिडीज है, लेकिन हम गिट्टियों से भरा एक ट्रक हैं। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?" मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक और सामरिक स्थिति को साफ दिखाता है, जबकि भारत को एक मजबूत और तेज गति से आगे बढ़ता हुआ देश स्वीकार करता है। चार दिनों तक चले युद्ध के बारे में भी मुनीर ने एक बचकाना बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा, "भारतीयों को अपना नुकसान स्वीकार कर लेना चाहिए। खेल भावना एक गुण होता है।"
सिंधु नदी पर गीदड़ भभकी
मुनीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने भारत को सीधी गीदड़ भभकी भी दे दी। उन्होंने कहा, "सिंधु नदी भारतीय परिवारों की संपत्ति नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।" उन्होंने सिंधु नदी पर भारतीय प्रोजेक्ट्स को भी नुकसान पहुँचाने की धमकी देते हुए कहा, "हम भारत की तरफ से बांध बनाए जाने का इंतजार करेंगे और जब ऐसा हो जाएगा, तो फिर 10 मिसाइलों से फारिग कर देंगे।"
मुनीर के ये बयान साफ दर्शाते हैं कि पाकिस्तान अब भी पुरानी सोच में फंसा हुआ है, जबकि भारत शांति और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह रवैया न सिर्फ दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा सकता है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी पाकिस्तान की छवि को और खराब कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!