TRENDING TAGS :
मुनीर आर्मी की खैर नहीं... खैबर से बलूचिस्तान तक भड़क उठी बगावत की आग! Pak में गृहयुद्ध जैसे हालात
General Asim Munir: इस बार विरोध की अगुवाई कर रहे हैं पठान, जो अब खुलकर सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ खड़े हो गए हैं।
General Asim Munir (photo: social media)
General Asim Munir: बलूचिस्तान में पहले से ही चल रही बगावत के बीच अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से भी फौज के खिलाफ बगावत की बड़ी चिंगारी उठ चुकी है। इस बार विरोध की अगुवाई कर रहे हैं पठान, जो अब खुलकर सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने स्पष्ट कर दिया है कि अब यलगार शुरू हो चुकी है।
इमरान खान ने दी चेतावनी
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में एक पत्र के माध्यम से यह सनसनीखेज दावा किया है कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है और इसके लिए सीधे तौर पर सेना प्रमुख असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। PTI का कहना है कि इमरान को जेल की डेथ सेल में रखा गया है और उन्हें बाहरी दुनिया से पूरी तरह अलग कर दिया गया है।
बुशरा बीबी पर भी अत्याचार का आरोप
इमरान खान ने यह भी दावा किया है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी प्रताड़ित किया जा रहा है। दोनों की जेल की सेल से बिजली तक काट दी गई है और किसी से मुलाकात की मंजूरी नहीं दी जा रही। इमरान की बहन ने खुलासा किया है कि असीम मुनीर ने खुद इमरान की हत्या की साजिश रची है।
लंदन से पाकिस्तान लौटे इमरान के बेटे
जानकारी के मुताबिक, इमरान खान के दोनों बेटे लंदन से पाकिस्तान लौट आए हैं और खैबर पख्तूनख्वा में चल रही बगावत में शामिल हो गए हैं। PTI ने घोषणा किया है कि 5 अगस्त को पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दे, पाकिस्तान में पठानों की आबादी लगभग 18% है और ज्यादातर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रहते हैं, जिसे PTI का मुख्य गढ़ माना जाता है। फिलहाल, पूरे पाकिस्तान में सिर्फ यही एक राज्य है जहां इमरान खान की पार्टी की सरकार बची है, लेकिन अब वह भी खतरे में है।
बलूचों के हमले अब भी जारी
बलूचिस्तान में पहले से ही विद्रोही गतिविधियों की आग धधक रही है। जनवरी से जून 2025 तक बलूच लड़ाकों ने तकरीबन 286 हमले किए, जिनमें 780 लोगों की जान चली गई। हाल ही में तीन मशहूर कव्वालों की हत्या ने पाकिस्तान को झकझोर के रख दिया है।
पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात
बता दे, पठानों और बलूचों के विद्रोह ने पाकिस्तान की सरकार और सेना दोनों की नींद उड़ा दी है। एक ओर जहां इमरान खान की हत्या की साजिश रची, तो वहीं दूसरी ओर बगावती लहार... अब इन हालातों ने देश को अंदर से झकझोर कर रख दिया है। आने वाले दिनों में हालात और भी बिगड़ सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!