TRENDING TAGS :
पाकिस्तान में पानी पर संग्राम, गृह युद्ध जैसे हालात, सिंध प्रांत शाहबाज सरकार से नाराज़
pakistan water crisis: पाकिस्तान में पानी के बंटवारे को लेकर सिंध और पंजाब के बीच तनाव गहराता जा रहा है। सिंध में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं, गृहमंत्री के घर पर हमला और आगजनी से हालात गृह युद्ध जैसे बन गए हैं।
In Pakistan Water crisis
pakistan water crisis: पाकिस्तान में एक बार फिर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। देश में पानी की कमी को लेकर संकट गहराता जा रहा है। सिंध और पंजाब प्रांतों के बीच जल बंटवारे को लेकर विवाद उग्र हो गया है। इसको लेकर कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। सिंध प्रांत में हालात सबसे अधिक बिगड़े हैं, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रांतीय गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर के घर पर हमला कर दिया।
मंत्री के घर में जमकर तोड़फोड़ की
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के घर में जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की। घर के कमरों और फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया गया। जब मंत्री के निजी सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे, तो भीड़ ने उन्हें भी घेरने की कोशिश की, जिसके बाद गार्ड्स ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। इस हिंसा की शुरुआत सिंध के नौशहरो फिरोज जिले के मोरो तालुका से हुई, जहां पानी की मांग और कॉर्पोरेट फार्मिंग प्रोजेक्ट्स के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे। विरोध के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़पें हुईं। 'द ट्रिब्यून एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
बड़े प्रोजेक्ट्स के खिलाफ भी आक्रोश जताया गया
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सिंध को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल रहा और पंजाब प्रांत को अनुचित लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही छह नहरों और खेती के बड़े प्रोजेक्ट्स के खिलाफ भी आक्रोश जताया गया है। बताया जा रहा है कि गर्मी के मौसम में पानी की मांग बढ़ने से स्थिति और बिगड़ गई है। प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर खड़े ट्रकों में भी आग लगा दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!