×

खतरे में डोनाल्ड ट्रंप की जान, कभी भी हो सकता है हमला... खामेनेई के खास ने दी अमेरिका को सीधी धमकी

Donald Trump Drone Threat Warning: ईरान इंटरनेशनल वेबसाइट के मुताबिक, लारीजानी ने कहा कि ट्रंप जब अपने लग्जरी हाउस मार-ए-लागो में धूप में लेटे होंगे, तब एक छोटा सा ड्रोन उन्हें निशाना बना सकता है।

Ragini Sinha
Published on: 9 July 2025 8:15 PM IST (Updated on: 9 July 2025 9:09 PM IST)
Donald Trump Drone Threat Warning
X

Donald Trump Drone Threat Warning (SOCIAL MEDIA)

Donald Trump Drone Threat Warning: ईरान और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। इस बार कारण है ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के सीनियर सलाहकर जवाद लारीजानी का वह बयान, जिसमें उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की धमकी दी है। उनके इस बयान के बाद से अमेरिका में हलचल मच गई है।

लारीजानी की धमकी

ईरान इंटरनेशनल वेबसाइट के मुताबिक, लारीजानी ने कहा कि ट्रंप जब अपने लग्जरी हाउस मार-ए-लागो में धूप में लेटे होंगे, तब एक छोटा सा ड्रोन उन्हें निशाना बना सकता है। उन्होंने कहा कि यह काम करना बहुत आसान है। बता दें कि लारीजानी को खामेनेई का करीबी माना जाता है, इसलिए उनका यह बयान चर्चा में है।

‘ब्लड पैक्ट’ वेबसाइट का खुलासा

इस बयान के साथ ही ‘ब्लड पैक्ट’ नाम की एक वेबसाइट सामने आई है, जो खामेनेई का अपमान करने वालों से बदला लेने के लिए फंड इकट्ठा कर रही है। इस वेबसाइट का दावा है कि वह अब तक 27 मिलियन डॉलर से ज्यादा जमा कर चुकी है और उसका लक्ष्य 100 मिलियन डॉलर का है।

प्रदर्शन और धार्मिक अपील

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी एजेंसी ने धार्मिक समूहों से पश्चिमी दूतावासों और प्रमुख शहरों में प्रदर्शन की अपील की है। साथ ही ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर 'मोहेरेबेह' जैसे इस्लामी कानून लागू करने की मांग की है, जिसमें सजा मौत है।

ईरानी सरकार ने बनाई दूरी

ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि यह बयान सरकार या खामेनेई का आधिकारिक आदेश नहीं है। हालांकि, खामेनेई के अधीन आने वाले अखबार 'कायहान' ने इसे धार्मिक आदेश बताया है।

ट्रंप पर गुस्सा क्यों?

दरअसल, 2020 में अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए थे। तभी से ईरान ट्रंप को जिम्मेदार मानता है और उन्हें निशाना बना रहा है। इस धमकी ने अमेरिका और ईरान के रिश्तों को और तनावपूर्ण बना दिया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story