TRENDING TAGS :
Donald Trump: हाथ पर निशान, पैरों में सूजन.., CVI नामक नसों की बीमारी से जूझ रहे डोनाल्ड ट्रंप, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
Donald Trump Health: डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर व्हाइट हाउस ने बड़ा खुलासा किया है।
Donald Trump health
Donald Trump Health: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में ट्रंप के हाथ पर चोट जैसे निशान हैं और पैरों में सूजन देखी गई है, जिसके बाद से ही ट्रंप की सेहत को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी। इस बीच अब व्हाइट हाउस ने ट्रंप के स्वास्थ्य के बारे में लेटेस्ट अपडेट देते हुए बताया कि वो क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) नामक बीमारी से जूझ रहे हैं।
इस बारे में गुरुवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में ट्रंप के पैरों के निचले हिस्से में सूजन देखी गई थी, जिसके बाद उनकी जांच की गई। जांच में पता चला कि उन्हें CVI है।
क्या है CVI?
क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी यानी CVI एक आम समस्या है, जिसमें आपके पैरों की नसें खून को ठीक तरीके से दिल तक वापस नहीं पहुंचा पाती हैं। एक स्वस्थ शरीर में, नसों में छोटे-छोटे एक-तरफा वाल्व होते हैं, जो खून को सही दिशा में, ऊपर की ओर बहने देते हैं। लेकिन जब ये वाल्व कमजोर या खराब हो जाते हैं, तो गुरुत्वाकर्षण के कारण खून आपके निचले पैरों में जमा होने लगता है। इसी वजह से आपको सूजन, दर्द, भारीपन महसूस होता है, और कभी-कभी पैरों पर नीली-हरी उभरी हुई नसें (जिन्हें वैरिकोज वेन्स कहते हैं) भी दिखाई देती हैं, जो त्वचा पर नक्शे जैसी दिखती हैं।
व्हाइट हाउस ने आगे क्या कहा?
व्हाइट हाउस ने आगे बताया कि ट्रंप के हाथ पर चोट के निशान और उनके पैरों में सूजन की फोटोज देखने को मिलीं। यह बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के इस्तेमाल के कारण मामूली त्वचा की जलन की वजह से हुआ है। दरअसल, ट्रंप हार्ट की समस्याओं की रोकथाम के लिए नियमित रूप से एस्पिरिन लेते हैं। यह खून को पतला करता है और चोट के निशान को बढ़ा सकता है। ऐसे में लेविट ने स्पष्ट किया कि जांच में गंभीर बीमारी जैसे जीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) के कोई सबूत नहीं मिले और बाकी जांच भी सामान्य हैं। ऐसे में ट्रंप के हाथों के निशान CVI से जुड़े नहीं हैं, क्योंकि यह स्थिति सिर्फ शरीर के निचले हिस्सों को प्रभावित करती है।
CVI के कारण
क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) होने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें नीचे दिये कुछ प्वाइंट्स शामिल हैं।
1. लंबे समय तक खड़े रहना या बैठे रहना: अगर आप घंटों तक खड़े रहते हैं या एक ही जगह पर बैठे रहते हैं, तो पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है।
2. मोटापा: अधिक वजन होने से भी पैरों की नसों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
3. गर्भावस्था: गर्भावस्था के दौरान शरीर में हार्मोनल बदलाव और बढ़ते वजन के कारण भी CVI हो सकता है।
4. जेनेटिक्स: अगर आपके परिवार में किसी को CVI है, तो आपको भी इसका खतरा हो सकता है।
5. पैर में पहले कभी चोट लगना या खून के थक्के जमना: पुरानी चोटें या खून के थक्के नसों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह समस्या अक्सर बढ़ती उम्र के साथ ज्यादा दिखती है। अगर आपकी नसें सालों से बहुत ज्यादा काम कर रही हैं, तो वे आखिरकार थक सकती हैं।
क्या CVI खतरनाक है?
CVI अपने आप में जानलेवा नहीं है, लेकिन अगर इसे नजरअंदाज किया जाए तो समय के साथ यह गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है। अगर इसका इलाज न किया जाए, तो CVI से पैरों में दर्दनाक त्वचा के छाले और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, आपको इतनी ज्यादा बेचैनी महसूस होगी कि आप रोजमर्रा के काम भी ढंग से नहीं कर सकेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!