TRENDING TAGS :
ट्रंप पर चली गोली, कान से छूकर निकली... राष्ट्रपति की सुरक्षा में भयानक चूक, 6 सीक्रेट सर्विस एजेंट्स सस्पेंड
Trump's Deadly Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया रैली के दौरान हुए जानलेवा हमले की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
Trump's Deadly Attack
Trump's Deadly Attack: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले साल हुए पेंसिल्वेनिया में जानलेवा हमले की हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस मामले में 6 सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि इनकी लापरवाही से ट्रंप की जान पर बन आई थी। सस्पेंड किए गए एजेंटों में सीनियर अफसर से लेकर फील्ड एजेंट तक शामिल हैं, जिन्हें 10 से 42 दिन तक के लिए हटाया गया है। हालांकि, इन एजेंट्स को अपील का अधिकार दिया गया है। आपको बता दें कि ये वही एजेंसी है, जिसे अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा की "अंतिम दीवार" माना जाता है।
ट्रंप के कान से छूकर निकली थी गोली
13 जुलाई 2024, पेंसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से थॉमस मैथ्यू क्रूक्स (20) नाम के हमलावर ने गोली चला दी, जो ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। ट्रंप घायल हुए, लेकिन बच गए। लेकिन अफसोस इसमें एक फायरफाइटर कोरी कॉम्पेराटोर की जान चली गई। वहीं जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने हमलावर को मार गिराया, लेकिन सवाल यही है कि आखिर हमलावर रैली तक पहुंचा कैसे?
सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही के कारण हुआ हमला
इस मामले में होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट में कहा गया, "सीक्रेट सर्विस अब उस स्तर पर काम नहीं कर रही, जो एक राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह एजेंसी अब एक जड़, कमजोर और लापरवाह सिस्टम में बदल चुकी है।" इसी रिपोर्ट के बाद सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया था।
ट्रंप पर मौत का साया
बटलर हमले के ठीक 9 हफ्ते बाद, ट्रंप जब फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स पर थे, तब एक और जानलेवा हमले की कोशिश हुई। इन घटनाओं के बाद ट्रंप को अत्यधिक राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा दी गई और उनकी रैलियों की सुरक्षा नई गाइडलाइंस के तहत तैयार की जाने लगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!