TRENDING TAGS :
बचा सको तो बचा लो! Iran की डिजिटल जंग शुरू – हैकरों ने ट्रंप टीम को दे दी ये बड़ी धमकी; लीक होंगे सीक्रेट डाटा
Iran Hackers Group Cyberattack On Trump: यह ग्रुप ट्रंप से जुड़े करीब 100 जीबी ईमेल डेटा को लीक या बेचने की धमकी दे रहा है।
Iran Hackers Group Cyberattack On Trump
Iran Hackers Group Cyberattack On Trump: ईरान और इजराइल के बीच हाल ही में खत्म हुआ 12 दिन का भयंकर सैन्य तनाव अब डिजिटल युद्ध में बदलता दिख रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान समर्थित एक हैकर ग्रुप, जिसने खुद को ‘Robert’ कहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम को सीधा निशाना बना रहा है। यह ग्रुप ट्रंप से जुड़े करीब 100 जीबी ईमेल डेटा को लीक या बेचने की धमकी दे रहा है।
इस ग्रुप ने पहली बार साल 2024 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले तब सुर्ख़ियों में आया था जब इन्होंने ट्रंप टीम के कुछ सदस्यों के ईमेल हैक कर उन्हें मीडिया को लीक किया था। अब एक बार फिर, इजराइल से हालिया युद्ध के बाद यह ग्रुप सक्रिय हो गया है और ट्रंप की टीम पर साइबर अटैक की बौछार कर रहा है।
अब कौन हैं निशाने पर?
हैकर्स के कब्जे में जिन लोगों के ईमेल्स बताए जा रहे हैं उनमें व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ सुज़ी वाइल्स, ट्रंप की वकील लिंडसे हॉलिगन और उनके पुराने राजनीतिक सलाहकार रोजर स्टोन का नाम शामिल हैं। इसके अलावा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ा भी एक संवेदनशील डेटा ग्रुप के पास होने का दावा किया गया है।
पहले भी हुए थे लीक
साल 2024 में Robert ग्रुप ने चुनाव से पहले भी कुछ ईमेल्स लीक किए थे, जिनमें ट्रंप और उनके वकीलों के बीच वित्तीय लेन-देन, स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़े कानूनी सेटलमेंट, और RFK जूनियर के साथ समझौते जैसी जानकारी थी। हालांकि तब इन लीक का ट्रंप की चुनावी आशंकाओं पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा था।
डिजिटल जंग का नया दौर
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, ईरान अब एसिमेट्रिक वॉरफेयर का सहारा ले रहा है जिसमें सीधा सैन्य युद्ध न करके अमेरिका और उसके सहयोगियों को साइबर ज़रिये हानि पहुंचाया जा रहा है। इस रणनीति के अंतर्गत हैकिंग, डेटा चोरी, और डिजिटल ब्लैकमेलिंग को हथियार बनाया जा रहा है।
बता दे, इस हैकिंग मामले पर ट्रंप की टीम, FBI या व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन ये साइबर हमला आने वाले चुनाव और अमेरिका-ईरान रिश्तों पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!