TRENDING TAGS :
यमन से राहत की खबर! फांसी से एक दिन पहले बच गई भारतीय नर्स निमिषा, टली सजा-ए-मौत
Nimisha Priya Execution Postponed In Yemen: फांसी टलने की जानकारी जेल ऑथोरिटी ने दी है।
Nimisha Priya Execution Postponed In Yemen
Nimisha Priya Execution Postponed In Yemen: यमन जेल में सजा काट रहीं निमिषा प्रिया की सजा-ए-मौत से ठीक पहले आई बड़ी राहत की खबर आयी है। बता दे, यमन में नर्स निमिषा की फांसी टल गयी है। निमिषा के परिवार और पीड़ित तलाल अब्दो महदी के परिवार के बीच ब्लड मनी को लेकर कोई फाइनल समझौता न होने के कारण से यह निर्णय लिया गया है। फांसी टलने की जानकारी जेल ऑथोरिटी ने दी है।
सूत्रों के मुताबिक निमिषा मामले में ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद पीड़ित अब्दो महदी के परिवार से बात कर रहे हैं। पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रही, जिसके वजह से आगे भी बातचीत की संभावना बनी हुई है। इस तरह की परिस्थितियाँ देखते हुए यह फांसी टालने का निर्णय लिया गया है। यमन के न्याय विभाग ने इससे पहले जेल ऑथोरिटी से 16 जुलाई को निमिषा प्रिया के सजा ए मौत पर अमल लाने का आदेश दिया था। निमिषा पर अपने बिजनेस पार्टनर अब्दो महदी की हत्या का आरोप है।
ब्लड मनी के माध्यम से मनाने की कवायद तेज
साल 2008 में केरल से यमन पहुंची निमिषा प्रिया पर साल 2017 में तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में नाम सामने आया। निमिषा तब से लेकर आज तक यमन की सना जेल में सजा काट रही हैं। इस साल की शुरुआत में उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस महीने फांसी की तारीख की भी घोषणा कर दिया गया।
इसके बाद निमिषा को बचाने की कवायद ने ज़ोर पकड़ लिया। निमिषा प्रिया इंटरनेशनल काउंसिल नामक एक संस्था बनाई गई है। जो निरंतर ब्लड मनी को लेकर काफी सक्रिय है। दरअसल, यमन में शरिया कानून के अंतर्गत कहा गया है कि यदि पीड़ित परिवार पैसे लेकर चाहे तो दोषी को माफ कर सकता है।
केंद्र सरकार से लेकर ग्रांड मुफ्ती तक एक्टिव
निमिषा को बचाने के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों से लेकर ग्रांड मुफ्ती अबूबकर अहमद और निमिषा का परिवार निरंतर सक्रिय रूप से जुटे हुए है। निमिषा की मां तो काफी समय से यमन में ही रह रही हैं। बता दे, केंद्र सरकार के अधिकारी दूतावास न होने के बावजूद यमन में निरंतर कूटनीतिक तरह से संपर्क बनाए हुए हैं। इसी का परिणाम है कि फांसी की मुकर्रर सजा से ठीक पहले निमिषा को राहत दी गई है।
अब आगे क्या होगा?
निमिषा प्रिया की फांसी की तारीख अभी केवल टल गयी है लेकिन फांसी पर रोक नहीं लगाई गयी है। यानी अभी भी खतरा बना हुआ है। भारत के अधिकारी और ग्रांड मुफ्ती निरंतर यमन में तलाल अब्दो के परिवार को मनाने में जुटे हुए हैं। निमिषा के परिवार ने तलाल के परिवार को 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.5 करोड़) रुपए देने की भी पेशकश की है।
हालांकि, ब्लड मनी को लेकर राजी होना है या नहीं, यह निर्णय तलाल के परिवार को करना है। तलाल के परिवार यदि स्पष्ट रूप से मना कर देता है तो फिर कोई विकल्प नहीं बचेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!