×

क्या बच जाएगी निमिषा प्रिया? यमन की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगा बड़ा फैसला!

Kerala Nurse Nimisha Priya: 'सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल' नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार से राजनयिक हस्तक्षेप की मांग की है ताकि 16 जुलाई को होने वाली फांसी को टाला जा सके।

Priya Singh Bisen
Published on: 14 July 2025 1:30 PM IST
Kerala Nurse Nimisha Priya
X

Kerala Nurse Nimisha Priya (photo credit: social media)

Kerala Nurse Nimisha Priya: यमन में फांसी की सजा काट रहीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने के लिए आज भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई हो रही है। 'सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल' नामक संगठन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्र सरकार से राजनयिक हस्तक्षेप की मांग की है ताकि 16 जुलाई को होने वाली फांसी को टाला जा सके।

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ में सुनवाई

सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ द्वारा की जा रही है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि भारत सरकार को यमन सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर निमिषा की जान बचाने की कोशिश तेज करने चाहिए।

2008 से निमिषा प्रिया यमन में रह रही

जानकारी के मुताबिक, निमिषा प्रिया साल 2008 से यमन में रह रही हैं और उन पर अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप है। यमन की अदालत के मुताबिक, निमिषा ने अपने एक सहयोगी की सहायता से हत्या की, उसके बाद शव के टुकड़े कर टैंक में फेंक दिए थे। हालांकि, निमिषा के परिवार वालों ने इन आरोपों को साफ़ खारिज किया है और कहा है कि उसने केवल अपना जब्त पासपोर्ट वापस पाने के लिए इंजेक्शन दिया था, लेकिन ओवरडोज से उसकी मौत हो गई।

फांसी रोकने के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार

इससे पहले निमिषा ने यमन की सर्वोच्च अदालत में याचिका और राष्ट्रपति से दया याचिका भी दायर की थी, लेकिन दोनों ही कोशिश सफक नहीं हो पायी थी। अब भारत की सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका ही उनकी अंतिम उम्मीद बनकर सामने आई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में जल्द से जल्द राजनयिक कोशिश करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वे निमिषा के परिवार वालों को हर संभव सहायता प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

बता दे, अब पूरा देश सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई पर नजरें टिकाये हुए है, जो तय करेगा कि निमिषा प्रिया को मौत की सजा से बचाया जा सकेगा या नहीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!