TRENDING TAGS :
कयामत की दस्तक! ईरान ने इजरायल पर दागी खतरनाक 'Sejjil' मिसाइल, 7 मिनट में पहुंची तबाही, इजरायल की उड़ी नींद
Iran Attack Sejjil Missile: ईरान ने पहली बार अपनी खतरनाक स्वदेशी मिसाइल 'सेजिल' से इजरायल पर हमला किया। जबकि इजरायल ने मिसाइल को हवा में ही मार गिराने का दावा किया है।
Iran Sejjil Missile
Iran Attack Sejjil Missile: ईरान और इजरायल के बीच पिछले आठ दिनों से युद्ध जारी है। बीते दिन यानी 19 जून को ईरान ने इजरायल पर अपनी सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक सेजिल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। यह पहली बार है जब ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में स्वदेशी मिसाइल का इस्तेमाल कर हमला किया गया। ईरान ने इसे ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 का हिस्सा बताया है, लेकिन वहीं इजरायल ने दावा किया कि उसने इसे हवा में ही नष्ट कर दिया है। लेकिन क्या सच में ऐसा हुआ?
क्या है ईरान की 'सेजिल' मिसाइल?
ईरान द्वारा पूरी तरह से विकसित सेजिल (Sejjil) एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (MRBM) है, जो ठोस ईंधन पर चलती है। यह ईरान की पुरानी, तरल ईंधन वाली शाहब मिसाइलों की जगह लेती है। ठोस ईंधन इसे तेजी से लॉन्च करने की क्षमता देता है, जिससे यह दुश्मन के लिए और भी खतरनाक हो जाती है।
सेजिल का पहला सफल परीक्षण 2008 में हुआ था, जब इसने 800 किलोमीटर की उड़ान भरी थी। 2009 में इसमें कुछ तकनीकी सुधार किए गए, जिससे इसकी मारक क्षमता और सटीकता बढ़ गई।
सेजिल मिसाइल क्यों है इतनी खतरनाक?
ईरान की सेजिल मिसाइल करीब 22 टन वजनी, 18.2 मीटर लंबी और 1.25 मीटर चौड़ी है। यह अपने साथ 500 से 1,500 किलोग्राम तक हथियार ले जा सकती है। ईरान का दावा है कि उनके पास इसके 3 वैरिएंट हैं।
इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत इसकी रफ्तार और सटीकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इसे ईरान के नतांज शहर से इजरायल के तेल अवीव पर दागा जाए, तो यह महज 7 मिनट में 2,000 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। इसकी जद में इजरायल, दक्षिण-पूर्वी यूरोप और पूरा मध्य-पूर्व आता है। यह 50 मीटर के दायरे में लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सकती है और इसे ट्रक जैसे मोबाइल लॉन्चर से भी दागा जा सकता है, जिससे इसे ट्रैक करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इजरायल के एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम के लिए 'सेजिल' एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge