TRENDING TAGS :
इजराइल की बड़ी कामयाबी, हमास के टॉप कमांडर मोहम्मद सिनवार को मार गिराया, PM नेतन्याहू ने की पुष्टि
इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर मोहम्मद सिनवार को एयरस्ट्राइक में मार गिराया। PM नेतन्याहू ने इसे बड़ी सैन्य कामयाबी बताया।
इजरायली सेना ने एक बार फिर हमास को बड़ा झटका दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जानकारी दी है कि उनकी सेना ने हमास के बड़े आतंकी मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। यह हमला एक खास सैन्य अभियान के दौरान किया गया। मोहम्मद सिनवार हमास के लड़ाकू संगठन इज्ज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड्स में एक अहम कमांडर था। वह हमास के प्रमुख नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था। इससे पहले इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार मारे जा चुके हैं। ऐसे में मोहम्मद सिनवार की मौत को हमास के लिए एक और बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
गाज़ा में एक बड़ी सफलता
इजरायली सेना का कहना है कि यह हमला गाज़ा के दक्षिणी हिस्से खान यूनुस में किया गया। यहां हाल के महीनों में इजरायल और हमास के बीच भारी संघर्ष हुआ है। सेना के मुताबिक, मोहम्मद सिनवार को पक्की खुफिया जानकारी मिलने के बाद हवाई हमले में निशाना बनाया गया। हालांकि, हमास की ओर से अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
कौन था मोहम्मद सिनवार?
मोहम्मद सिनवार हमास के ऊपरी नेताओं में से एक था। वह लंबे समय से गाज़ा में हमास की योजनाएं बना रहा था। उसमें सुरंग बनवाने, रॉकेट हमलों की योजना बनाने और दूसरे सैन्य कामों में अहम भूमिका निभाई थी। बताया जा रहा है कि 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हुए बड़े हमले में भी वह शामिल था।
भाई याह्या सिनवार भी मारा जा चुका है
याह्या सिनवार हमास का सबसे बड़ा नेता था। वह इजरायल को सबसे ज्यादा खोजे जा रहे आतंकियों में से एक था। पिछले साल इजरायली सेना ने उसे भी मार गिराया था। मोहम्मद सिनवार उसका छोटा भाई था। दोनों भाइयों का हमास संगठन में बहुत दबदबा था और दोनों इजरायल की खुफिया एजेंसियों के टॉप टारगेट थे।
क्या होगा अब?
मोहम्मद सिनवार की मौत से हमास को बड़ा झटका लग सकता है। इससे गाज़ा में उसकी सैन्य ताकत कमजोर हो सकती है। हालांकि, ऐसे संगठनों में नए नेता जल्दी आ जाते हैं, लेकिन फिर भी यह इजरायल के लिए एक बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।
इजरायल-हमास युद्ध कैसे शुरू हुआ?
7 अक्तूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला किया था। इस हमले में उन्होंने 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे और कई इलाकों में घुसकर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। साथ ही 238 लोगों को बंधक भी बना लिया था। इसके जवाब में इजरायल ने गाज़ा पर जबरदस्त हमला शुरू किया। अब तक इस संघर्ष में गाज़ा में 53,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसमें हमास के कई बड़े नेता और हजारों आतंकी भी मारे गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!