TRENDING TAGS :
दुनिया की सबसे 'पावरफुल महिला' नेता पीती हैं सिगरेट! तुर्की के राष्ट्रपति के जिक्र से हिल गया मंच..
Giorgia Meloni smoking: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने मंच पर सबके सामने मेलोनी के सिगरेट पीने का जिक्र कर दिया, जिसके बाद मेलोनी ने भी मंच पर स्पष्ट कहा कि वे सिगरेट पीना कभी नहीं छोड़ेंगी। क्या आपको पता है मेलोनी कौन-सी सिगरेट पीती है...?
Giorgia Meloni smoking (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Giorgia Meloni smoking: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वो सिगरेट पीती होंगी... लेकिन केवल किसी को देखकर इस बात का आकलन करना भी गलत ही होगा। इस वक़्त मेलोनी के सिगरेट पीने की चर्चा दुनियाभर में ज़ोरों-शोरों से हो रही है। दरअसल, मिस्र के शर्म अल शेख में गाजा समझौते के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने मेलोनी को सिगरेट ना पीने की नसीहत दी, जिस पर मेलोनी ने स्पष्ट कह दिया कि ऐसा करने पर वो लोगों की सहायता नहीं कर पाएंगी। अब यूरोपीय आउटलेट पॉलिटिको ने इसको लेकर एक रिपोर्ट की है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि मंच पर जब एर्दोआन मेलोनी से मिले, तो उन्होंने पहले तो उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की। एर्दोआन ने इसके बाद उन्हें कहा कि आप सिगरेट पीना छोड़ दीजिए, जिसे मेलोनी ने तुरंत मना कर दिया। बातचीत के दौरान एर्दोआन ने इसे खत्म करने का प्रण भी लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि एर्दोआन धूम्रपान मुक्त विश्व बनाने के उद्देश्य से आजकल नेताओं से शराब और सिगरेट छोड़ने की अपील कर रहे हैं।
ये स्पेशल ब्रांड की सिगरेट पीती हैं इटली पीएम
साल 2022 में चुनाव के दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने अपने वेबसाइट पर एक आत्मकथा पब्लिश करवाया था। उसमें उन्होंने अपने बारे में विस्तार से बताया था। इसी रिपोर्ट में मेलोनी ने बताया है कि वे कभी-कभी अल्ट्रा-स्लिम सिगरेट का सेवन करती हैं। एक दिन में कितनी सिगरेट पीती हैं या फिर सिगरेट का एक्चुअल ब्रांड का नाम क्या है... इसके बारे में मेलोनी ने कोई जानकारी नहीं दी।
बता दे, इटली की प्रधानमंत्री बनने के बाद मेलोनी ने एक शराब मेले के दौरान बड़ा खुलासा किया। मेलोनी ने बताया कि मुझे अल्कोहल बेहद पसंद है, लेकिन मेरा प्रयास रहता है कि इसका सेवन कम से कम किया जाए। उन्होंने शराब कैसे पिएं, इसे इस मेला में विस्तार से बताया था। मेलोनी के मुताबिक खाली पेट कभी शराब नहीं पीनी चाहिए।
कितने लोग इटली में सिगरेट का सेवन करते हैं?
इटली सरकार द्वारा बनाये गए एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में सिगरेट पीने वाले लोगों की संख्या पूरे मुल्क में तकरीबन 1.05 करोड़ है। 15 % से अधिक उम्र के 20 % लोग धूम्रपान करते हैं। इटली में 22 % पुरुष और 16 % महिलाएं सिगरेट का सेवन करती हैं। इटली सरकार के अनुसार करीब 5 फीसद लोग दिन में 20 से अधिक सिगरेट पीते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!