TRENDING TAGS :
रूस में आज लगातार दूसरे दिन तबाही! 6.5 तीव्रता से कांप उठी थी धरती, अब ज्वालामुखी विस्फोट से हड़कंप
Latest Update On Russia Earthquake 2025: रूस के पूर्वी इलाके में कुदरत का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है। 31 जुलाई, गुरुवार सुबह कुरिल द्वीप समूह में करीब 6.5 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया।
Latest Update On Russia Earthquake 2025
Latest Update On Russia Earthquake 2025: रूस के पूर्वी इलाके में कुदरत का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी है। 31 जुलाई, गुरुवार सुबह कुरिल द्वीप समूह में करीब 6.5 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह झटका भारतीय समय के मुताबिक सुबह करीब 10:57 बजे दर्ज हुआ और इसकी गहराई सिर्फ 10 किलोमीटर थी।
इससे ठीक एक दिन पहले यानी 30 जुलाई बुधवार को कुरिल द्वीपों के पास समुद्र में 8.8 तीव्रता का अब तक का सबसे 'विनाशकारी' भूकंपों में से एक दर्ज किया गया था। इस भूकंप के बाद रूस, जापान, चीन और अमेरिका तक सुनामी की लहरें पहुंचीं थीं। रूस में लहरें 4 मीटर तक ऊंची थीं, जबकि अमेरिका के तटों पर ये 1 मीटर ऊंचाई तक दर्ज की गईं।
कामचटका में ज्वालामुखी विस्फोट, राख का गुबार 3 किमी ऊपर तक
बुधवार को भूकंप के कुछ ही घंटों बाद रूस के कामचटका प्रायद्वीप पर स्थित क्लूचेवस्काया सोपका ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। इससे करीब 3 किलोमीटर तक ऊंचा राख का गुबार आसमान में फैल गया। इस ज्वालामुखी में पिछले कुछ दिनों से गतिविधियां बढ़ रही थीं। रात के वक़्त क्रेटर से निकलती रोशनी और दिन में उगलती राख इसका संकेत दे रही थी।
रूसी विज्ञान अकादमी के वॉल्केनोलॉजी संस्थान ने 19 जुलाई को ही इस ज्वालामुखी की एक बड़े अलर्ट की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें क्रेटर से लावा की रोशनी के साथ चमकता बादल नजर आ रहा था।
6.9 तीव्रता तक दर्ज हुए झटके
US Geological Survey के मुताबिक, 8.8 तीव्रता वाले मुख्य भूकंप के बाद बीते 16 घंटों में 125 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए। इनमें से तीन की तीव्रता 6.0 से ज्यादा थी, जबकि सबसे खतरनाक आफ्टरशॉक 6.9 तीव्रता का था, जो मुख्य भूकंप के लगभग 45 मिनट बाद महसूस किया गया। बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब एक और आफ्टरशॉक आया जिसकी तीव्रता 6.4 थी और यह मुख्य भूकंप के केंद्र से 200 मील दक्षिण-पश्चिम में दर्ज किया गया।
अभी तक कोई जानमाल का नुकसान नहीं
आज 31 जुलाई को रूस के पूर्वी इलाके में आये 6.5 तीव्रता के भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन संबंधित देशों की सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आफ्टरशॉक्स का सिलसिला अभी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!