TRENDING TAGS :
एलन मस्क के बाद अब मार्क जुकरबर्ग राजनीति में? ट्रंप के बयान से बढ़ी अटकलें
एलन मस्क के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गयी है कि मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग भी राजनीति की राह पकड़ सकते हैं।
Mark Zuckerberg Trump meeting (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Mark Zuckerberg Trump meeting: अमेरिकी राजनीति में टेक दिग्गजों की एंट्री होना अब कोई नई बात नहीं रह गयी गयी है। एलन मस्क के राजनीति में दस्तक देने के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गयी है कि मेटा (Meta) के CEO मार्क जुकरबर्ग भी राजनीति की राह पकड़ सकते हैं। इसकी शुरुआत खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत देकर की है।
व्हाइट हाउस में टेक दिग्गजों की डिनर मीटिंग
5 सितंबर को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के बड़े टेक दिग्गजों के साथ एक स्पेशल डिनर पार्टी का आयोजन किया। इस डिनर में मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग भी शामिल हुए। जुकरबर्ग ट्रंप के बगल में बैठे और उन्होंने राष्ट्रपति को इस बैठक में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
बैठक के दौरान एक पत्रकार ने जुकरबर्ग से ब्रिटेन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (Freedom of Expression) पर सवाल पूछा। इस पर जुकरबर्ग थोड़ा असहज नजर आए। तभी ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा “यह आपके राजनीतिक करियर की शुरुआत है। धीरे-धीरे आप बोलने में माहिर हो जाएंगे।” अब ट्रंप का यह बयान नए राजनीतिक कयासों को जन्म देने लगा है कि जुकरबर्ग भी भविष्य में अमेरिकी राजनीति में एक सक्रिय रूप से भूमिका निभा सकते हैं।
मेटा का बड़ा निवेश प्लान
डिनर मीटिंग के दौरान जुकरबर्ग ने मेटा की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कंपनी साल 2028 तक करीब 600 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़े बदलाव संभव हैं।
टेक दिग्गज और राजनीति
अमेरिका में राजनीति में टेक दिग्गजों का आना कोई बड़ी बात नहीं है। हाल के सालों में कई बड़े नाम राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
- विवेक रामास्वामी, जो बायोटेक कंपनी Roivant Sciences के सीईओ रहे हैं, साल 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के माध्यम से राजनीति में उतरे और राष्ट्रपति पद की रेस में भी शामिल रहे।
- डिजिटल फिटनेस ऐप Aaptiv के एथन अग्रवाल और वेंचर कैपिटल फर्म Andreessen Horowitz के स्कॉट कुपोर भी राजनीति में कदम रख चुके हैं।
- एलन मस्क तो ट्रंप प्रशासन के दौरान प्रशासनिक जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
सैम ऑल्टमैन की ट्रंप को तारीफ
बता दे, इस मीटिंग में OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भी मौजूद रहे। उन्होंने ट्रंप की नीतियों की जमकर प्रशंसा की और कहा कि “अब दुनियाभर में हम सबसे आगे बढ़ने जा रहे हैं, और यह आपके बिना संभव नहीं होता।”
डिनर मीटिंग में एलन मस्क क्यों नहीं आए?
इस खास डिनर में एलन मस्क मौजूद नहीं हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने मस्क को न्यौता भेजा था, लेकिन उन्होंने खुद आने के बजाय अपना प्रतिनिधि भेज दिया।
क्या राजनीति में किस्मत आजमाने जा रहे जुकरबर्ग?
41 साल के मार्क जुकरबर्ग का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। वे टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं। ट्रंप के बयान के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि जुकरबर्ग भी आने वाले वक़्त में राजनीति की राह पकड़ सकते हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
फिलहाल इतना तय है कि व्हाइट हाउस में हुई यह डिनर मीटिंग राजनीति और टेक्नोलॉजी दोनों ही क्षेत्रों के लिए सफल हुई है। ट्रंप के इस बयान ने चर्चा को और हवा दे दी है कि टेक दिग्गजों का अगला पड़ाव अमेरिकी राजनीति ही हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!